×

Mirzapur News: रातों-रात ड्रीम 11 से बने करोड़पति, अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम 49 रुपये लगाकर जीते तीन करोड़

Mirzapur News: दयाराम ने आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ और पंजाब के बीच अपनी टीम बनाई थी। दयाराम ने देवेंद्र प्रताप 8005 के नाम से अपनी ID बनाई थी। जिसमें वह तीन करोड़ रुपए जीता है।

Brijendra Dubey
Published on: 3 April 2025 10:04 PM IST
Advocates clerk Adivasi Dayaram became a millionaire through Dream 11 app
X

अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम ड्रीम 11 ऐप के जरिये बने करोड़पति (Photo- Social Media)

Mirzapur News: मिर्जापुर के पटेहरा कला ब्लाक के एक युवक ने ड्रीम 11 ऐप पर 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये जीता है। युवक आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ और पंजाब टीम के बीच अपनी टीम बनाया था।तीन करोड़ रुपये जितने पर परिवार में खुशी का माहौल है। युवक एक अधिवक्ता के मुंशी का काम करता है।

ड्रीम 11 पर ने चमकाई किस्मत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के नक्सल प्रभावित पटेहरा कला के डढ़िया मलुवा के रहने वाले दयाराम की किस्मत रातों रात चमक गई है। दयाराम मड़िहान तहसील में अधिवक्ता के मुंशी का काम करते है। आदिवासी दयाराम ने ड्रीम 11 पर 49 रुपये लगाकर 3 करोड़ रुपये जीता है। दयाराम ने आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ और पंजाब के बीच अपनी टीम बनाई थी। दयाराम ने देवेंद्र प्रताप 8005 के नाम से अपनी ID बनाई थी। जिसमें वह तीन करोड़ रुपए जीता है।

ड्रीम 11 से 3 करोड़ रुपये जीता

दयाराम के मुताबिक आईपीएल में लखनऊ और पंजाब के मैच में 49 रुपये लगाए थे 3 करोड़ रुपये जीता हूं। 2 करोड़ 10 लख रुपए कट कर मिलेगा। जानकारी और मेहनत करने वाले की जीत होती है। ढाई साल से खेल रहा था अब जीतने पर परिवार में खुशी है।परिवार में पांच लोग हैं जिसमें तीन बच्चे शामिल है एक बेटा प्रयागराज में पढ़ाई कर रहा है और दो बच्चे पास के आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। इस पैसे से अब बच्चों की पढ़ाई और मकान निर्माण में प्रयोग करेंगे।

अधिवक्ता के मुंशी का काम करते हैं

हम आपको बता दें कि दयाराम मड़िहान तहसील में अधिवक्ता के मुंशी का काम करते हैं उनकी कमाई की बात किया जाए तो 300 रुपये प्रति दिन हो जाती थी, परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था। आज भी दयाराम का खपड़े वाला कच्चा मकान जिसमें वह रहते हैं। किस्मत चमक जाने के बाद खुश है। इस पैसे से हम अपने बच्चों की पढ़ाई और मकान निर्माण कराने के साथ ही अन्य कामों के प्रयोग में लाएंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story