TRENDING TAGS :
Sitapur News: बच्चों के विवाद पर भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर
Sitapur News: बच्चों के बीच विवाद को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। घटना की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया है।
Sitapur News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से आई है, जहां बच्चों के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, गांव के दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। घटना की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला चर्चा में आ गया है।
गांव की रहने वाली शहरुन्निशा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उनके जेठ मुजाबिर का पुत्र सुहेल गांव की एक दुकान पर सामान लेने गया था। तभी गांव के कुछ लोगों, जिनमें दीनू, उत्तम और सर्वेश शामिल हैं, ने गाली-गलौज करते हुए सुहेल के साथ मारपीट की। बात बढ़ते-बढ़ते इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
दोनों तरफ से जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर
झड़प के दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चले। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया। सूचना मिलते ही रामकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया। मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।