×

Mirzapur News: धर्मशाला में संदिग्ध हालत में मिला सफाईकर्मी का शव, महिला की भी हुई मौत

Mirzapur News: विंध्याचल थाना इलाके में डायल 112 पर रिंग कर बताया गया कि विंध्याचल स्टेट बैंक के पास स्थित एक लाज में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है।

Brijendra Dubey
Published on: 22 Oct 2024 3:32 PM IST
Mirzapur News
X

मिर्जापुर में धर्मशाला में संदिग्ध हालत में मिला सफाईकर्मी का शव (न्यूजट्रैक)

Mirzapur News: विन्ध्याचल स्थित एक लॉज में संदिग्ध हालत में पड़री ब्लाक में तैनात सफाई कर्मी का शव मिला। उसके साथ आयी महिला फरार हो गई थी। मृतक के शव के पास सेक्सवर्द्धक दवा बरामद की गयी। जांच में महिला मृतक के दोस्त की पत्नी निकली। जिसने घर जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालात बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है। मृतका पड़री थाना क्षेत्र के वर्जी मुकुंदपुर निवासिनी बताई गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना इलाके में डायल 112 पर रिंग कर बताया गया कि विंध्याचल स्टेट बैंक के पास स्थित एक लाज में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी, फॉरेंसिक टीम एवं थाना विन्ध्याचल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि लाज में ठहरने वाला संतोष कुमार पुत्र साधुराम मौर्या देहात कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौसा का रहने वाला है। उसके शव के पास कुछ सेक्स वर्द्धक टैबलेट भी पाया गया। आशंका हैं कि दवा के ओवर डोज लेने से उसकी मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला कि संतोष कुमार अपने दोस्त की पत्नी के साथ पूर्वांहन करीब 11 बजे आया था।

उसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार महिला के बारे मे जानकारी की गयी । पता चला कि महिला उसी के मित्र की पत्नी है। विंध्याचल से घर पहुंची महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। गया । महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिवारीजनों द्वारा महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटीं हैं। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों की भीड़ लगी रही । मृतक के भतीजे मनीष कुमार ने आरोप लगाया कि उसके चाचा की साजिशन से हत्या की गई है। उन्हें साजिश के साथ बुलाया गया और उन्हें मार डाला गया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story