×

Mirzapur News: जब लड़की ने ऑटो चालक को जमकर पीटा, फिर कर दिया वीडियो वायरल,

Mirzapur Today News: किराया मांगने पर लड़की ने ऑटो चालक को पीट दिया, ऑटो चालक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लड़की गाली गलौज करते हुए पीटती रही. वीडियो बनवा कर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया।

Brijendra Dubey
Published on: 14 Jan 2025 8:30 PM IST
Mirzapur news (social media)
X

Mirzapur news (social media)

Mirzapur News: किराया मांगने पर लड़की ने ऑटो चालक को पीट दिया, ऑटो चालक हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लड़की गाली गलौज करते हुए पीटती रही. वीडियो बनवा कर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। ऑटो चालक ने कहा कि कार्रवाई नहीं होगी तो आत्महत्या कर लेंगे मेरे इज्जत की धज्जियां उड़ाई गई हैं, लड़की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर धमकी दिया जो गलत करेगा उसे जिंदा गाड़ देंगे मैं किसी के बाप से नहीं डरती, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी गई है।

जानिए क्या बोले दोनों पक्ष

मिर्जापुर जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां किराया मांगने पर ऑटो चालक को लड़की पीट रही है। पूरा मामला कटरा थाना क्षेत्र के पथरहिया मोहल्ले का है, जहां ऑटो चालक द्वारा किराया मांगने पर लड़की ने बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी और पिटाई का वीडियो अपनी बहन से बनवाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड दिया हैं। वीडियो वायरल होने के बाद ऑटो चालक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


बताया जा रहा है विमलेश कुमार शुक्ला बहुती बेलहरा गांव लालगंज का रहने वाले हैं, ऑटो चलाते हैं। 10 जनवरी 2025 को गुलालपुर से मिर्जापुर की तरफ आ रहे थे. बरकछा के पास से दो लड़कियां ऑटो में बैठकर पथरहिया आईं। उतरने पर जब किराया मांगा गया तो लड़की ने बोला स्टूडेंट है किराया नहीं देंगे। ऑटो चालक ने जबरन किराया लेना चाहा, इसी से नाराज होकर एक लड़की ने पिटाई कर दी और साथ में मौजूद लड़की ने वीडियो बना लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऑटो चालक ने कहा किराया मांगने पर पीटा

विमलेश कुमार शुक्ला ने बताया किराया मांगा था। इसी से नाराज होकर लड़कियों ने पिटाई की है। कॉलर पकड़ पिटाई की है। अपनी बहन से वीडियो भी बनवाया है। इस दौरान हम माफी मांगने लगे छोड़ दीजिए किराया नहीं मांगेंगे। इसके बावजूद भी मारती रही। मेरी इज्जत की धजिया उड़ा दी हैं, कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम आत्महत्या कर लेंगे। हमारे सीने में चोट आई है। मेडिकल कराने अस्पताल आया हुआ हूं। हालांकि बाद में लड़की ने इंस्टाग्राम से पिटाई का वीडियो डिलीट करते हुए एक नया वीडियो अपलोड कर धमकी दी है. मैं प्रियांशी पांडेय हूं जो मिर्जापुर की रहने वाली हूं। मैं ऐसी वैसी लड़की नहीं हूं मैं सीधा मारना जानती हूं। जो मेरे साथ गलत करेगा गलत बोलेगा। मैं उसे मारूंगी। इस इंसान ने गलत बोला इसलिए मैंने मारा। इसका मुझे कोई अफसोस नहीं। मैं रेगुलर आती हूं जिसको जो करना हो करके मेरा दिखा देना। वही जिंदा गाड़ देंगे।इतना तय है.मैं किसी के बाप से डरती नहीं, इसलिए पूरी बात को पहले समझें।

पीड़ित ऑटो चालक विमलेश कुमार ने कटरा पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि प्रियांशी पांडेय और प्रिया पांडेय दो लड़कियां ऑटो में बैठकर आई जब किराया 15-15 रुपये मांगा गया दोनो ने देने से इनकार कर दिया कहा कि स्टूडेंट है किराया नहीं देते, पिटाई की और वीडियो भी वायरल कर दिया। वहीं पूरे मामले में सीओ सिटी विवेक जावला ने बताया कि एक पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा था जिस मामले में पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story