×

Mirzapur News: समाजवादी पार्टी उपचुनाव के प्रभारी वीरेंद्र सिंह बोले, जिला निर्वाचन अधिकारी मझवां में निष्पक्ष चुनाव कराएं

Mirzapur News: चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने भाजपा सांसद के नानवेज और दारू की पार्टी को आचार संहिता का उल्लंघन बताया। सपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने दोषी सांसद समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की।

Brijendra Dubey
Published on: 16 Nov 2024 5:55 PM IST
X

Mirzapur News (  Source- News Track)

Mirzapur News: मझवां विधानसभा उपचुनाव में सपा के चुनाव प्रभारी चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने भाजपा सांसद के नानवेज और दारू की पार्टी को आचार संहिता का उल्लंघन बताया। सपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने दोषी सांसद समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग की। ताकि मझवां में निष्पक्ष चुनाव कराए जाने का संदेश लोगों तक पहुंच सकें। सांसद ने कहा कि जिले के अधिकारी चुनाव आयोग के अधीन है।

किसी भी मंत्री या विधायिका से जुड़े व्यक्ति का दबाव नहीं होना चाहिए। हम लोग लगातार फील्ड में घूम रहे हैं। लगातार शिकायत किया जा रहा है। परसों सत्ता दल के सांसद के द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। जिस तरीके से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नॉनवेज खाने में बकरा, मुर्गा व दारू का प्रबंध किया गया। इसकी शिकायत ट्विटर व ऑनलाइन चुनाव अधिकारी को किया गया।

निर्वाचन आयोग पर खड़े किए सवाल

चंदौली के सांसद वीरेंद्र चौधरी ने लोहिया ट्रस्ट में पत्रकार वार्ता कर कहाकि आश्चर्य हैं कि जिला निर्वाचन अधिकारी न तो मीडिया से बात करना चाहती हैं। न ही उन्होंने क्या कार्रवाई की इसकी सूचना देना चाहती हैं। कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सत्ता पक्ष के जो भी सांसद या वरिष्ठ पदाधिकारी जुड़े हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों को यह संदेश जाए की मझवा क्षेत्र में चुनाव निष्पक्ष होगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों के द्वारा गांव समाज के ग्राम प्रधान व बीडीसी को सिटी ब्लॉक के होटल में बुलाकर खंड विकास अधिकारी के द्वारा धमकी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि सपा का झंडा आपके घर पर दिखेगा तो आपकी जांच कराई जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी धमकाया जा रहा है। रेवेन्यू से जुड़े लेखपालों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को सत्ता पक्ष के समर्थन में वोट देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है । जिससे चुनावी प्रक्रिया पर संदेह खड़ा होता है ।

चौधरी ने कहा कि आम जनता में इस बात का संदेश जाना चाहिए कि चुनाव आयोग मझवां विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव कराने में लगा है। इसके लिए आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले दोषी जनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जाए। इस मौके पर विधायक प्रभु नारायण यादव, पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story