×

Mirzapur News: CM योगी ने कहा,मिर्जापुर एक सुंदर सिटी के रूप में विकसित हो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता कहा कि वासंतिक नवरात्र और प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के सेवा, सुशासन के उपलक्ष्य में आयोजित विकासीय उत्सव में जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है।

Brijendra Dubey
Published on: 27 March 2025 5:36 PM IST
Mirzapur News
X

Mirzapur News (Image From Social Media)

Mirzapur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता कहा कि वासंतिक नवरात्र और प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के सेवा, सुशासन के उपलक्ष्य में आयोजित विकासीय उत्सव में जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। पिछले 10 वर्षों में जनपद का विकास हुआ है । मां विंध्यवासिनी के नाम पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ और मां विंध्यवासिनी मंदिर का कॉरिडोर का निर्माण होने के साथ ही इसकी आमदनी पांच गुना बढ़ गई है। हम लोगों ने यहां पर सुविधा के लिए यहां के सुंदरीकरण के लिए अन्य स्थापना सुविधाओं के लिए एक व्यवस्थित विकास के मॉडल के रूप में प्रस्तुत कार्य पिछले 8- 10 वर्ष के अंदर यहां पर हुआ है ।

पत्रकारों से बोले CM योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा," उत्कर्ष के आठ वर्ष आयोजन में सम्मिलित होने के बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता किया, कहा यहां के विकास के बाद मंदिर की आमदनी भी एक वर्ष में ही 5 गुना अधिक हो गई है और प्रयागराज महाकुंभ के पलट प्रवाह से जो भीड़ का दबाव हुआ वह कॉरिडोर बनने के कारण सकुशल संपन्न हुआ हैं ।


कॉरिडोर के अन्य विकास का कार्य भी हम आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने विकास, सुरक्षा और सुशासन का मॉडल प्रदेश की दिया है ।शासन की योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है । कहां के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए योजना और चर्चा की गई है ।


मिर्जापुर के विकास का कार्यक्रम एक मॉडल के रूप में यहां की जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा । अब यहां मेडिकल कॉलेज, जल जीवन मिशन, मीरजापुर एक सुंदर सिटी केरूप में विकसित हो इसके लिए प्रस्ताव मांगा है । हमें बड़ा विश्वास है कि आने वाले समय में एक सुंदरतम नगरी के रूप में मां विंध्यवासिनी का है यह नगर आगे बढ़ेगा।मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के बाद सोने का सिंह समर्पित किया और कॉरिडोर का अवलोकन कर बाहर निकलने पर उनसे मिलने वाले बच्चों को चॉकलेट दिए।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story