TRENDING TAGS :
Mirzapur News: नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा, एक हफ्ते में योगी की दूसरी जनसभा
Mirzapur News: मझवां विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने एक हफ्ते में दूसरी बार सिटी ब्लॉक के चंदईपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा, आज आप नए भारत को देख रहे हैं, नए भारत में सीमाएं सुरक्षित हैं।
Mirzapur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मझवां विधानसभा उपचुनाव में एक सप्ताह बीतने के बाद दूसरी बार जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। मझवां विधानसभा के सिटी ब्लाक के चंदईपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा" सपा सरकार ने काम नहीं किए, सिर्फ कारनामे किए। मुख्यमंत्री ने कहाकि यूपी पुलिस में महिलाओं की भर्ती इसीलिए की गई है, जिससे जब गांव, शहर या फिर चौराहे पर कोई सपाई महिला पर गलत नजर डाले तो महिला पुलिस उनकी डेंटिंग-पेंटिंग का काम कर सके।
माफिया मुक्त यूपी, दंगा मुक्त यूपी- सीएम
मझवां विधानसभा उपचुनाव में जनसभा को संबोधित करने एक हफ्ते में दूसरी बार सिटी ब्लॉक के चंदईपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कहा, आज आप नए भारत को देख रहे हैं, नए भारत में सीमाएं सुरक्षित हैं। युवाओं के उत्थान के लिए, किसानों की खुशहाली के लिए, बेटी और बहनों के स्वालंबन के लिए सरकार तेजी से काम करके नए भारत की परिकल्पना को साकार करने का काम कर रही है। पहले यूपी की पहचान माफिया से होती थी। कर्फ्यू और दंगों से होती थी। आज हम लोग कह सकते हैं। माफिया मुक्त यूपी, दंगा मुक्त यूपी, कर्फ्यू मुक्त यूपी। नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में है सब चंगा है। चाहे गरीब की सुरक्षा की बात हो या उनके उत्थान की। पहले यूपी की पहचान माफिया से होती थी। कर्फ्यू और दंगों से होती थी।
सपा ने कोई विकास के काम नहीं किए
सीएम ने कहा, हम लोगों ने विकास के बड़े काम किए। ये सपा भी आपके सामने आई होगी। 4 बार सपा को आपका शासन चलाने का अवसर प्राप्त हुआ था। क्यों इन लोगों ने विकास के काम नहीं किए। क्योंकि विकास इनके काम का हिस्सा नहीं था। वहां तो बस परिवार का विकास होता है या सैफई परिवार का विकास हुआ या तो यूपी के बड़े-बड़े माफिया, गुंडे, अपराधी इनका विकास हुआ है। कौन नहीं जानता भाजपा विधायक कृष्णानंद की हत्या करने वाला माफिया इस सपा सरकार के गले का हार था। कौन नहीं जानता राजू पाल की हत्या करने वाला माफिया सपा-बसपा के गले का हार था। कौन इनकी करतूतों को नहीं जानता है। सपा पार्टी महिला सुरक्षा के लिए संकट है। नौजवानों के भविष्य पर संकट है। इनके समय पर जब नौकरी होती थी तो चाचा-भतीजे की जोड़ी साथ-साथ वसूली के लिए निकल पड़ती थी। पैसा भी लिया जाता था, नौकरी भी नहीं लगती थी। भाजपा ने सुचिस्मिता मौर्या को मझवां सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। आप लोग बस अपना समर्थन सुचिस्मिता मौर्या को दीजिएगा।