×

Mirzapur News: BJP सरकार के 8 साल पर कांग्रेस प्रवक्ता संजीव सिंह का तंज, मिर्जापुर को एक कार्डियोलॉजिस्ट तक नहीं दे पाए योगी

Mirzapur News: मिशन कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर बोला जमकर हमला उन्होंने कहाकि, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कुशासन के 8 साल पूरे हो गए हैं।

Brijendra Dubey
Published on: 27 March 2025 2:25 PM
Mirzapur News
X

Mirzapur News (Image From Social Media)

Mirzapur News: जिला कांग्रेस कमेटी के बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह पहुंचे । मिशन कंपाउंड स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर बोला जमकर हमला उन्होंने कहाकि, " उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कुशासन के 8 साल पूरे हो गए हैं।आंकड़ों की बाजीगरी करके योगी सरकार सच को छुपाने की कोशिश कर रही है। लेकिन पिछले 8 सालों में उत्तर प्रदेश के अंदर सांप्रदायिक सौहार्द खराब हुआ है। रोजगार के लिए युवाओं का पलायन हुआ है और व्यापारी इंस्पेक्टर राज से परेशान है। यूपी की योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है।

मेडिकल कॉलेज को लेकर बोला हमला

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव सिंह गुरुवार को मिर्जापुर पहुंचे और योगी सरकार पर जमकर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और जिले की सांसद अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में पिछले 8 सालों में एक कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति तक करा पाने असक्षम साबित हुई हैं। मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल का ट्रामा सेंटर रेफर सेंटर बन कर रह गया है। किसी भी दुर्घटना में मरीज को तुरंत बीएचयू रेफर कर दिया जाता है। इससे ज्यादा स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल क्या होगा।

पीतल व्यवसाय को लेकर कहा

कहाकि जिले में पीतल व्यवसाय समाप्ति की कगार पर है। व्यापारियों की स्थिति बदहाल है। उसके बावजूद किस मुंह से मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपथपा रहें हैं। कहा की मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट इन्वेस्ट यूपी के मुख्य आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश कमीशन खोरी में पकड़े गए हैं। सच्चाई यह है कि पूरे प्रदेश का ऐसा कोई विभाग नहीं हैं जहां बिना कमीशन खोरी के काम हो रहा हो। पिछले 8 सालों में सभी सरकारी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। बहुत सारी परीक्षाएं तो ऐसी हैं जिनके परिणाम आज तक घोषित नहीं हो पाए। 69000 शिक्षक भर्ती के मुद्दे पर सरकार आज तक पिछड़ों को जवाब नहीं दे पाई है।

मिर्जापुर जिले के अंदर पीतल उद्योग,चीनी मिट्टी उद्योग, सरकारी उदासीनता के कारण बुरी तरीके से प्रभावित हुआ है। यहां के ट्रांसपोर्टरो की पुल बंद होने से कमर टूट गई है। पर कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है। योगी सरकार के 8 साल के दावे झूठ के पुलिंदा मात्र हैं। सरकार एक सीओ अनुज चौधरी पर मेहरबान है जिस पुलिस अधिकारी ने वर्दी पहन कर संविधान की शपथ ली वह सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला बयान दे रहा है और सरकार उसको प्रोत्साहित कर रही है इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story