×

Mirzapur News: नवरात्रि मेला के तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, DM ने दिये ये निर्देश

Mirzapur News: जनपद के विंध्याचल धाम में नवरात्र मेला आरंभ होने वाला है। जनपद में 8 अप्रैल से आरंभ हो रहे वासंतिक नवरात्रि मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक विंध्याचल प्रशासनिक भवन में संपन्न हुई।

Brijendra Dubey
Published on: 20 March 2024 5:16 PM IST
mirzapur news
X

मिर्जापुर में नवरात्रि मेला के तैयारी में जुटा जिला प्रशासन (न्यूजट्रैक)

Mirzapur News: जनपद के विंध्याचल धाम में नवरात्र मेला आरंभ होने वाला है। जनपद में 8 अप्रैल से आरंभ हो रहे वासंतिक नवरात्रि मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन की बैठक विंध्याचल प्रशासनिक भवन में संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को मेला के संदर्भ में सारी तैयारी पहले ही पूर्ण कर लेने को कहा ताकि दूर दराज से आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेले को सेक्टर वार बांटा जाएगा।

यूपी के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल धाम में वर्ष में दो बार बासंतिक और शारदीय नवरात्रि मेला लगता है। मेले में प्रतिदिन लाखों की तादाद में भक्त दर्शन पूजन करने आते हैं। भक्तों सुविधा को लेकर प्रशासनिक भवन में श्री विंध्य पंडा समाज एवं अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में समुचित व्यवस्था एवं सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि मेले में आने वाले भक्तों को किसी प्रकार का कोई दिक्कत ना हो । आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय। नवरात्रि मेला 8 अप्रैल से आरंभ होगा।

जिलाधिकारी ने विंध्य क्षेत्र में भ्रमण कर कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ा निर्देश दिया है। जिलाधिकारी की मंशा है मेला क्षेत्र में आने वाले दर्दनार्थियों को कोई भी समस्या न हो। मेला क्षेत्र में पेयजल चिकित्सा सहित सड़क की सुविधाओं को लेकर जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। विंध्याचल मेले में प्रतिदिन लाखों भक्त माथा टेकने उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश बिहार झारखंड तथा विदेशों से भी दर्शनगरी दर्शन करने के लिए आते हैं। प्रशासन दर्शनार्थियों को कुशलता पूर्व के दर्शन करने के लिए कमर कस ली है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story