×

Mirzapur News: मिर्जापुर DM प्रियंका निरंजन ने किया मंडलीय चिकित्सालय का दौरा, बोली अस्पताल बनेगा सोलर पॉवर केंद्र

Mirzapur News:

Brijendra Dubey
Published on: 6 March 2025 4:34 PM IST
Mirzapur News Today DM Priyanka Niranjan Visited the Divisional Hospital
X

Mirzapur News Today DM Priyanka Niranjan Visited the Divisional Hospital 

Mirzapur News: मिर्जापुर का मंडलीय अस्पताल सोलर एनर्जी से जगमगायेगा। अस्पताल में 500 किलोवाॅट का सोलर पैनल लगाने की तैयारी आरम्भ कर दी गई है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अस्पताल का निरीक्षण करने के साथ ही स्थापित होने वाले सोलर पॉवर प्लांट स्थल का निरीक्षण किया। कहा कि सोलर प्लांट लगने पर बेहतर वैकल्पिक ऊर्जा की व्यवस्था होगी। डीएम प्रियंका निरंजन ने मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर लिफ्ट चालू करवाने के लिए कहा.

सोलर प्लांट से चलेगा मंडलीय चिकित्सालय

यूपी के मिर्जापुर जनपद के मंडलीय अस्पताल परिसर जल्द ही वैकल्पिक ऊर्जा से जगमगायेगा। इसके लिए स्थान का चयन करने के साथ ही सोलर पैनल मंगा लिया गया है। अस्पताल परिसर में पहुंची जिलाधिकारी ने मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्व में दिये गये निर्देश के तहत पर्ची काउंटर, वाहन स्टैंड आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों और तीमारदारों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इस बात का ध्यान रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अभी और कार्य करने की गुंजाइश हैं।

परिसर में लगने वाले सोलर पॉवर प्लांट स्थल का उन्होंने निरीक्षण किया । कहा कि प्लांट का समुचित लाभ अस्पताल को मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाय। नगर में सोलर पॉवर प्लांट लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। हर घर को सौर ऊर्जा घर बनाने की तैयारी में नगर पालिका परिषद और नेडा लगा है। विभिन्न मोहल्लों में कैम्प लगाकर आम जनता का पंजीकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि मंडलीय अस्पताल में 500 किलोवाट का सोलर पॉवर प्लांट लगाया जा रहा है। इससे अस्पताल को बेहतर वैकल्पिक ऊर्जा मिलेगा।

Admin 2

Admin 2

Next Story