×

Mirzapur News : 6.5 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर और पुलिस में हुई मुठभेड़, 3 तस्कर गिरफ़्तार

Mirazpur News: तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.5 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार।

Brijendra Dubey
Published on: 23 March 2025 1:10 PM IST
Mirzapur News
X

Mirzapur News

Mirzapur News: मादक पदार्थ और तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.5 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार। कटरा कोतवाली पुलिस, राजगढ़ थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता, मुख्य तस्कर नन्हे कसेरा पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में हुआ घायल, तस्कर के पैर में लगी पुलिस की गोली, उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती। नन्हे कसेरा पर दर्ज है आधा दर्जन मुकदमे, कटरा कोतवाली के तुलसी चौक का मामला ।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर जनपद के थाना कोतवाली कटरा, थाना राजगढ़ व एसओजी सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में बड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 6.50 करोड़ की हेरोइन बरामद कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिसमें मुख्य अभियुक्त नन्हें कसेरा पुत्र स्व0 मुन्ना कसेरा निवासी तुलसी चौक थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर, जिसपर कुल 06 मुकदमें दर्ज है ।

अभियुक्त नन्हे कसेरा द्वारा गिरफ्तारी के उपरान्त पुलिस टीम को अतिरिक्त मादक पदार्थों की बरामदगी के विषय में बताया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को साथ में लेकर उसके बताये गये स्थान पर पहुंचा गया । जहां मादक पदार्थों की बरामदगी की सूचना गलत पायी गयी और पहले से ही अभियुक्त द्वारा वहां पर असलहा छुपा कर रखा गया था । तस्कर द्वारा अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया । इस दौरान एक आरक्षी घायल हो गया तथा पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त नन्हें कसेरा के पैर में गोली लगी है । पुलिस अभिरक्षा में अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है -

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story