TRENDING TAGS :
Mirzapur News: अंबेडकर की मूर्ति तोड़कर नीचे फेंका, पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा - दूसरी बार तोड़ी गई
Mirzapur Latest News: मूर्ति तोड़कर नीचे फेंके जाने और सर चेहरे पर पत्थर से मारने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
Mirzapur News Today Dr Bhimrao Ambedkar Statue Break
Mirzapur News in Hindi: मिर्जापुर, डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति रात में असामाजिक तत्वों ने तोड़कर नीचे फेंका, डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को सर और मुंह पर पत्थर से तोड़ा। असामाजिक तत्वों ने शराब पीने के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़कर फेंका। कल इसी पार्क में पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल ने समाज के साथ बैठक कर नई पार्टी बनाने का किया था ऐलान। डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने से ग्रामीणों में आक्रोश,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी। संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा दीपनगर अंबेडकर पार्क का मामला।
जानिए क्या है पूरा मामला
मिर्जापुर संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा दीपनगर अंबेडकर पार्क में रविवार के रात असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी। मूर्ति तोड़कर नीचे फेंके जाने और सर चेहरे पर पत्थर से मारने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स भी अंबेडकर पार्क में पहुंच गई। विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने समझा कर अंबेडकर की मूर्ति का मरम्मत करवा दिया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़कर नीचे फेंके जाने की जानकारी मिलते ही बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार भारती अंबेडकर पार्क पहुंचे।
उन्होंने कहा कि शरारती तत्व या जो बाबा भीमराव अंबेडकर को नहीं मानते होंगे उन्होंने तोड़ा होगा। मांग किया कि बाबा भीमराव अंबेडकर का यहां बड़ी प्रतिमा लगाया जाए और बाउंड्री और छावनी बनवाया जाए। जिला प्रशासन से मांग किया कि आगे इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए।
सासंद पकौड़ी लाल कोल बोले दूसरी बार तोड़ी गई मूर्ति
अपना दल एस से नाता तोड़कर पूर्व सांसद पकौड़ी लालकोल ने इसी अंबेडकर पार्क से रविवार के दिन में कोल समाज की बैठक कर नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था। दिन में बैठक खत्म होने के बाद रात में अराजक तत्वों ने मूर्ति तोड़ दिया। अंबेडकर पार्क में जहां बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित थी उस सीढ़ी पर शराब के बोतल भी मिले हैं आशंका जताया जा रहा है शराबियों ने मूर्ति तोड़कर फेंक होगा सुबह पार्क में गए ग्रामीणों ने मूर्ति टूटा देख पुलिस को सूचना दी। लालगंज सीओ अशोक कुमार ने बताया कि किसी अराजक तत्व के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को धक्का मार कर नीचे गिरा दिया गया था मूर्ति को पुनः स्थापित कर दिया गया है। थाना संत नगर में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।