TRENDING TAGS :
Mirzapur News: पिटाई करने वाली लड़की पहुंची एसपी ऑफिस बोली," ऑटो चालक बोल रहा झूठ हम उसके ऑटो में बैठे ही नहीं थे,"
Mirzapur Crime News: यूपी के मिर्जापुर जनपद के थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के पथरहिया मोहल्ले में 6 जनवरी को लड़की ने ई-रिक्सा चालक की पिटाई किया था।
Mirzapur News in Hindi: मिर्जापुर, सरेराह ई-रिक्सा चालक की पिटाई करने वाली लड़की गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंची। उसने चालक समेत 4 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाते हुए अपना लिखित प्रार्थना पुलिस अधीक्षक को सौंपा। उसने चालक की तहरीर पर दर्ज मामले की जांच कराकर न्याय किए जाने की मांग की हैं। उसने छेड़खानी करने पर पिटाई की बात कही हैं।
जानिए क्या बोली प्रियांशी पांडेय
यूपी के मिर्जापुर जनपद के थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के पथरहिया मोहल्ले में 6 जनवरी को लड़की ने ई-रिक्सा चालक की पिटाई किया था। पिटाई करने के बाद उसने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वायरल कर दिया था । वीडियो वायरल होने पर चालक 14 जनवरी को सामने आया। उसने कटरा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। उसका मेडिकल परीक्षण के बाद मामला दर्ज किया गया। जिसमें चालक ने भाड़ा मांगने पर पिटाई का आरोप लगाया हैं। उसका कहना है कि वह उन्हें बरकछा से पथरहिया लेकर पहुंचा था। जबकि एसपी को सौंपे पत्र में लड़की ने सूबेदारगंज पैसैन्जर ट्रेन से प्रयागराज से सफ़र कर मिर्जापुर आने की सफाई दे रही हैं।
मामला दर्ज होने के बाद अब पीड़िता सामने आने के साथ ही माना कि उसने पिटाई कर गलत किया था। पीड़ित का आरोप है कि हम ऑटो चालक को जानते ही नहीं है, हम पथरहिया ऑटो स्टैंड से ऑटो पकड़ने गए थे,जहां पर ऑटो चालक ने गंदे कमेंट पास किया। ऑटो चालक ने बदतमीजी करते हुए ऑटो में खींचने का प्रयास किया। सबसे बड़ी बात यह है कि पीड़िता प्रियांशी पांडेय उसके ऑटो में बैठी ही नहीं थी। जिसके विरोध में हमने मारपीट की है। फिलहाल पीड़ित लड़की प्रियांशी पांडेय पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।