×

Mirzapur News: महाकुंभ के संगम नोज का पवित्र गंगाजल पहुंचा, वितरित किया जा रहा अमृत जल

Mirzapur News: आईजी आरपी सिंह ने वितरित कराया गंगाजल, पत्रकार वार्ता कर आईजी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में संगम के जल को जिलों में पहुंचकर वितरित किया जा रहा है।

Brijendra Dubey
Published on: 10 March 2025 5:30 PM IST
Mirzapur News
X

Mirzapur News (Image From Social Media)

Mirzapur News: प्रयागराज से महाकुंभ के संगम नोज का पवित्र गंगाजल पहुंचा मिर्जापुर, फायर ब्रिगेड की गाड़ी से मिर्जापुर पहुंचा गंगाजल । मिर्जापुर के पुलिस लाइन में वितरित किया गया गंगाजल, सभी को वितरित किया जा रहा अमृत जल । सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडल को वितरण किया गया गंगाजल। पुलिसकर्मियों व अन्य श्रद्धालुओं ने पुलिस लाइन पहुंच लिया गंगाजल । आईजी आरपी सिंह ने वितरित कराया गंगाजल, पत्रकार वार्ता कर आईजी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में संगम के जल को जिलों में पहुंचकर वितरित किया जा रहा है।

फायर ब्रिगेड के गाड़ी से संगम नोज का जल मिर्जापुर

यूपी के मिर्जापुर जनपद में 45 दिनों तक प्रयागराज में चले महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान करने का विश्वस्तरीय वृहद आयोजन सफलता पूर्वक कराने के बाद अब प्रदेश सरकार संगम के जल को सभी जिलों में भेजकर उन लोगों तक इसका वितरण कर रही है जो किसी कारणवश महाकुंभ में पहुंचकर स्नान का हिस्सा नहीं बन सके थे ।


आज फायर ब्रिगेड के गाड़ी से संगम नोज का जल मिर्जापुर पुलिस लाइन पहुंचा जहां आईजी द्वारा इसे आम लोगों में वितरित कराया गया कई सामाजिक संगठन के लोगों ने पहुंच कर इस जल को प्राप्त किया और आगे ले जाकर उसे दूसरे लोगों तक वितरित करेंगे ।


पत्रकार वार्ता करते हुए आईजी ने कहा कि सरकार के निर्देश पर यह पवित्र जिले के कोने कोने तक लोगों में पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।सामाजिक संगठनों और व्यापार मंडल जो संगम स्नान करने से वंचित रह गए उन तक पहुंचाने का करेंगे काम मिर्जापुर जिले के जिस भी व्यक्ति को महाकुंभ का गंगाजल चाहिए वह पुलिस लाइन से ले सकता है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story