TRENDING TAGS :
Mirzapur Accident News: महाकुंभ स्नानार्थियों की गाड़ी का हुआ भीषण एक्सीडेंट, 13 लोग घायल
Mirzapur News: स्कार्पियो झारखंड से कुम्भ स्नान के लिए गिरीडीह के लोगों को बैठाकर जा रही थी। इसी दौरान स्कार्पियो का टायर फटने से वाहन पर से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा।
Mirzapur News Today Horrific Accident Injured Mahakumbh Devotees in Prayagraj Vindhyachal Highway
Mirzapur News: प्रयागराज- विन्ध्याचल हाइवे पर सर्रोई गांव के सामने शनिवार को 3 वाहनों की टक्कर हो गई, जिससे कुल 13 लोग घायल हो गए। 6 घायलों का सर्रोइ स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। हादसा विंध्याचल थाना क्षेत्र में हुआ। स्कार्पियो और दोनों कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटीं हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल जिगना थाना क्षेत्र के बारी निवासिनी 55 वर्षीया किरण सिंह की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज ले जाया गया है।
कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का हुआ एक्सीडेंट
यूपी के मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के बारी गांव निवासी राहुल सिंह, किरन सिंह, राघवेंद्र, अप्सरा, प्रखर सिंह, दिलीप सिंह, शिल्पा सिंह दो कार में सवार होकर छत्तीसगढ़ के कोरबा जा रहे थे।स्कार्पियो सवार झारखंड के गिरीडीह के कछरी निवासी सुखदेव महतो ,टुपलाल, जगेशर,सुप्रिया,मालती,अनुराधा घायल हो गए सर्रोई गांव के सामने कुम्भ जा रही स्कार्पियो ने दूसरे साइड में आकर दोनों कार में टक्कर मार दिया । जिससे कार सवार 13 लोग घायल हो गए ।
स्कार्पियो झारखंड से कुम्भ स्नान के लिए गिरीडीह के लोगों को बैठाकर जा रही थी। इसी दौरान स्कार्पियो का टायर फटने से वाहन पर से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा। तेज गति से दौड़ रही स्कार्पियो दोनों कार से आकर टकरा गई। जिससे स्कार्पियो सवार कछरी निवासी सुखदेव महतो, टुपलाल, जगेशर,सुप्रिया, मालती एवं अनुराधा घायल हो गए । स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई भेजा ।प्राथमिक इलाज के बाद कुम्भ जा रहे लोगों को आगे भेज दिया गया। कार सवार किरन सिंह को गंभीर चोट आने से परिजन इलाज के लिए प्रयागराज ले गए।