×

Mirzapur Accident News: महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, 3 घायल

Mirzapur Accident News: यूपी के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास वाहन सवार सहरसा बिहार से प्रयागराज संगम स्नान के लिए को जा रहे थे।

Brijendra Dubey
Published on: 20 Feb 2025 7:09 PM IST
Mirzapur Accident News: महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत, 3 घायल
X

Mirzapur Accident News: प्रयागराज मार्ग पर विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गाँव के पास गुरुवार की दोपहर स्कार्पियों वाहन एवं रोडवेज बस की टक्कर हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई,जबकि 3 का प्राथमिक इलाज कराया गया । मृतकों में सहरसा बिहार निवासी मोटर मालिक उदयकांत मिश्रा एवं चालक मंजूर आलम बताए गए हैं।

बिहार सहरसा के रहने वाले थे श्रद्धालु

यूपी के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास वाहन सवार सहरसा बिहार से प्रयागराज संगम स्नान के लिए को जा रहे थे। इसी दौरान रोडवेज बस से टक्कर हो गयी। स्कार्पियों वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। जिसमें सभी लोग घायल हो गये। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना विन्ध्याचल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया गया । वरिष्ठ पुलिस “सोमेन बर्मा” जिला चिकित्साल पहुँचे। उन्होंने घायलों से वार्ता कर जानकारी ली। घायलों का उपचार पीएचसी में कराया गया। डा. पुनीत अग्रवाल ने घायलों का उपचार किया।

बताया गया कि स्कार्पियो सवार राजेन्द्र मिश्र 70 निवासी बिहार के निवासी है। मंतेश्वर मिश्र 50, उदयकांत 65 निवासी नाथपुर रूपावली पूर्णिया व चालक राजेश 30 ,व चालक मो. मुन्ना 45 सवार थे । सभी महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे। प्रयागराज मार्ग पर सेमरी गाँव के सामने ओवरटेक करनेके कारण प्रयागराज से आ रही रोडवेज बस से आमने सामने की टक्कर हो गयी । टक्कर इतना तेज था कि आवाज से आसपास के लोग चौक गये। आनन फानन में सभी को एंबुलेंस से पीएचसी विजयपुर ले जाया गया ।गंभीर हालत देख चिकित्सक ने सभी को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया ।बस और स्कार्पियो को गैपुरा चौकी में खडा किया गया है



Admin 2

Admin 2

Next Story