×

मिर्जापुर में भयानक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से जा घुसी, 4 लोगों की मौत

Mirzapur News: भीषड़ सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए आगे जा रही ट्रक में पीछे से घुसी, हादसे तीन कार सवार एक बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत

Brijendra Dubey
Published on: 24 Feb 2025 11:17 AM IST
Mirzapur Horrific road accident News
X

Mirzapur Horrific road accident News

Mirzapur News: रीवा मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर देर रात में हुआ भीषड़ सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए आगे जा रही ट्रक में पीछे से घुसी, हादसे तीन कार सवार एक बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, हादसे में कुल चार लोगों की मौत, भीषण सड़क हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती कार सवार श्रद्धालु टतेलंगाना प्रांत के है रहने वाले, महाकुंभ से स्नान कर वाराणसी काशी जा रहे थे दर्शन करने, पुलिस मौके पहुंचकर सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल, लालगंज थाना क्षेत्र के तुलसी गांव के पास की घटना।

सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

मिर्जापुर जनपद के लालगंज क्षेत्र के रीवा-वाराणसी रोड नेशनल हाईवे पर भीषड़ सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. लालगंज थाना इलाके में तुलसी गांव के पास किसान ढाबा के पास अर्टिगा कार मोटरसाइकिल से टकरा कर अनियत्रित होकर ट्रक के पीछे घुस गयी. जिसमें अर्टिगा कार मे सवार 6 मे से 4 व्यक्ति तथा मोटर साइकिल पर सवार 3 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी लालगंज इलाज के लिए भेजा, जहां पर चिकित्सकों ने कार सवार 2 व्यक्तियों वेंकट रेड्डी पुत्र चंद्र रेड्डी, माल रेड्डी पुत्र बुम रेड्डी निवासी जीराबाद थाना व जिला शानदार रेड्डी तेलंगाना को मृत घोषित कर दिया गय।

. डॉक्टरों ने अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान कार सवार एक महिला चिट्ठी पत्नी बैंक्विट राम रेड्डी निवासी शानधर रेड्डी थाना शानधर रेडी जिला शानधर रेडी तेलंगाना व मोटर साइकिल सवार रवि शंकर राजभर निवासी पलिया शंभूपुर थाना बड़ागांव जिला वाराणसी की मृत्यु हो गयी । इस भीषण दुर्घटना में कुल 4 लोगों की मृत्यु हो गयी. 3 घायलों को ट्रामा सेण्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया, 2 कार सवार व्यक्ति स्वस्थ्य है । लालगंज पुलिस मृतको के शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।



Admin 2

Admin 2

Next Story