×

Mirzapur News: छुट्टी पर घर वापस आ रहे जवान का ट्रेन की ट्रैक पर मिला शव

Mirzapur News: सेना का जवान तीन वर्षों से दिमागी रुप से बीमार रहते था। उनकी पत्नी कुछ दिनों से जवान के साथ रहकर दवा इलाज कर रही थी।

Brijendra Dubey
Published on: 21 March 2025 8:06 PM IST
Mirzapur News
X

Mirzapur News (Image From Social Media)

Mirzapur News: कछवा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में 35 वर्षीय जवान का शव घर पहुंचने से गांव में कोहराम मच गया. SSB के जवान राजनगर मधुबनी बिहार के 18 वीं बटालियन में तैनात थे। सेना का जवान तीन वर्षों से दिमागी रुप से बीमार रहते था। उनकी पत्नी कुछ दिनों से जवान के साथ रहकर दवा इलाज कर रही थी।

SSB में तैनात जवान छुट्टी लेकर घर आने के लिए निकला था। राजनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना था। आरपीएफ थाने से बटालियन में खबर आई योगेन्द्र यादव की ट्रेन के ट्रैक पर जवान का शव मिला है। घटना की सूचना पर बटालियन के अधिकारी पहुंचे, योगेन्द्र का पोस्टमार्टम कराया। घर पर सूचना दी गयी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक जवान का शव उनके पैतृक गांव तिवारीपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

जानिए क्या है पूरा मामला

मिर्जापुर जनपद के कछवा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में राजेंद्र यादव 35 वर्षीय जवान का शव घर पहुंचने से गांव में कोहराम मच गया। SSB के जवान राजनगर मधुबनी बिहार के 18 वीं बटालियन में तैनात थे। राजनगर मधुबनी बिहार में तैनात SSB जवान ट्रेन के ट्रैक पर शव मिला है।

SSB जवान छुट्टी लेकर घर जा रहा था.लेकिन मधुबनी के राजनगर में ट्रेन के ट्रैक पर शव मिलने पर घटना की सूचना पर बटालियन के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मृतक जवान का शव उनके घर तिवारीपुर भेज दिया। SSB के हवलदार चंदन सिंह ने कहा," हम लोग स्थानीय कछवा थाने पर सुचना दिए और शव लेकर आज शुक्रवार को योगेन्द्र यादव के पैतृक गांव तिवारीपुर पहुंचे हैं। ग्राम प्रधान उमा बिंद के साथ उपस्थित ग्रामीणों के सामने योगेन्द्र के पत्नी अनीता को जवान का पार्थिव शरीर सौप दिया। मृतक योगेन्द्र यादव अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे, उसके तीन बच्चे हैं सबसे बड़ी बेटी 14 वर्ष तथा दो बेटे 12 एवं 14 वर्ष है।

पत्नी अनीता हवलदार को देख दहाड़े मारकर रोने लगी

मृतक जवान योगेन्द्र यादव की पत्नी अनीता यादव पार्थिव शरीर देख कर दहाड़े मारकर रोने लगी। जिससे मौजूद सभी लोगों का कलेजा फट गया और भारत माता की जय के नारे लगने लगे। कछवा थाने की पुलिस ने जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दिया। हजारों लोगों के सामने जवान का अंतिम संस्कार किया गया। जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी चौधरी ने कहा," जवान जवान के अंतिम विदाई में जिला प्रशासन की तरफ से एक मजिस्ट्रेट होना चाहिए था लेकिन जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायकों में से जवान को श्रद्धांजलि देने कोई नहीं पहुंचा, इस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहाकि सत्ता के मद में चूर हैं, जवान के शहादत से बीजेपी वालों का कोई लेना देना नहीं है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story