TRENDING TAGS :
Mirzapur News: बोरी में लिपटे मानव अंग मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Mirzapur News: कछवा थाना क्षेत्र के मझवा ग्राम सभा में प्रेम का पूरा नहर पर रविवार देर शाम एक प्लास्टिक बैग में मानव अंग मिलने से सनसनी फैल गई।
Mirzapur News: कछवां थाना क्षेत्र के मझवां प्रेम का पूरा गांव की नहर के सामने मानव अंग मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। बोरी में लिपटे मानव अंग मिलने से हड़कंप मच गया है। दुकान के सामने पड़ी बोरी को दुकानदार के खोलने पर मानव अंग की जानकारी हुई। दुकानदार की सूचना पर पहुंची पुलिस मानव अंग को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।
जानिए क्या है पूरा मामला
मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के मझवा ग्राम सभा में प्रेम का पूरा नहर पर रविवार देर शाम एक प्लास्टिक बैग में मानव अंग मिलने से सनसनी फैल गई। घटना तब सामने आई, जब एसके ऑटो सर्विस सेंटर में काम करने वाला एक कर्मचारी अपने घर लौटते समय रास्ते में पड़ी पीले रंग की प्लास्टिक को किनारे करने की कोशिश कर रहा था। प्लास्टिक भारी होने पर उसे शक हुआ और उसने बैग खोलकर देखा, तो उसमें मानव पैर के दो कटे हुए हिस्से मिले। कर्मचारी मानव अंग देखकर घबरा गया और तुरंत सर्विस सेंटर संचालक को जानकारी दी। इसके बाद सर्विस सेंटर के चार-पांच कर्मचारियों ने प्लास्टिक को खोलकर देखा, तो उसमें किसी अज्ञात व्यक्ति के कटे हुए पैर मौजूद थे। घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई। सूचना मिलने पर पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कछवा थाना अध्यक्ष को दी। थाना अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर कटे हुए अंग को कब्जे में लिया और मोर्चरी हाउस भेज दिया।
पुलिस बोली ऑपरेशन से अलग किए है पैर के टुकड़े
वहीं मौके की जांच करने पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने कहाकि," अस्पताल मे वेस्टेज के लिए प्रयोग मे लिये जाने वाले प्लास्टिक में एक मानव पैर का पंजा जिस पर काला धाब्बा(ब्लैक स्पॉट) है तथा 5 से 6 इंच का एक पैर का टुकड़ा कछवां बाजार में एक दुकान के सामने गिरा पड़ा हुआ था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी से गिर गया है। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो यह ज्ञात हुआ कि ऑपरेशन से अलग किये हुए अंग प्रतीत हो रहे है, पुलिस मानव अंग को सुरक्षित कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी है," ।