TRENDING TAGS :
Mirzapur News: धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, फिर खुद झूल गया फांसी के फंदे पर, मौत
Mirzapur News: पति सूर्यभान वाद विवाद के बाद पहले अपनी पत्नी रीनू की धारदार हथियार से हत्या कर दिया। उसके बाद खुद फांसी के फंदे से झूल गया।
Mirzapur News: मिर्जापुर जनपद के पड़री थाना क्षेत्र के देवाही गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पत्नी की विदाई कराने आये युवक ने पत्नी को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया और खुद फाँसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर लिया है। मध्य प्रदेश के रीवा का रहने वाला मृतक पति से पत्नी की विदाई को लेकर विवाद हुआ था। घटना की सूचना पहुcची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर वैधानिक करवाई में जुटी है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
यूपी के मिर्जापुर जनपद के पड़री थाना क्षेत्र के देवाही गांव में पति-पत्नी के बीच हुए वाद-विवाद में पति सूर्यभान पुत्र लालमणी निवासी धर्मापुर थाना शाहपुर जनपद रीवा मध्य प्रदेश अपनी पत्नी रीनू पुत्री शेषमणी देवाही गांव थाना पड़री आए थे, रीनू की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या करने के बाद सूर्यभान ने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीनू की शादी वर्ष 2019 में हुई थी, पत्नी मायके में आकर रह रही थी, पति बार बार पत्नी को बुलाने उसके घर आ रहा था। लेकिन पत्नी के बार बार इनकार करने पर पुनः सूर्यभान अपनी पत्नी रीनू को साथ अपने घर रीवां ले जाना चाहता था, लेकिन पत्नी रीनू के बीच साथ जाने की बात को लेकर वाद-विवाद हो गया। पति सूर्यभान वाद विवाद के बाद पहले अपनी पत्नी रीनू की धारदार हथियार से हत्या कर दिया। उसके बाद खुद फांसी के फंदे से झूल गया। परिजनों में कोहराम मच गया। उधर बेटी रीनू और दामाद सूर्यभान को मृत देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।