Mirzapur: केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में लगेगी सेंध ! बहन पल्लवी के साथ मां कृष्णा पटेल पहुंचीं मिर्जापुर

Mirzapur News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए कुछ सीट के प्रत्याशियों की घोषणा की। जिसके बाद यूपी में सियासी तापमान बढ़ गया है। इसी वजह से मिर्जापुर में चुनावी सभा करने पल्लवी पटेल पहुंची है।

Brijendra Dubey
Published on: 30 Jan 2024 5:35 PM GMT
Mirzapur News
X

पल्लवी पटेल (Social Media)

Lok Sabha Elections 2024: अपना दल (कमेरावादी) का जनसंवाद पखवाड़ा 10वें दिन मिर्जापुर पहुंचा। इसे अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली अपना दल (एस) के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में सेंध लगाने का प्रयास कोई और नहीं बल्कि उनकी की मां कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी पटेल कर रही हैं।

अपना दल (कमेरावादी) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, 'इंडिया गठबंधन के साथ आगामी चुनाव में सहयोग के लिए वर्तमान सरकार के प्रति जनता के आक्रोश को जानने निकले हैं। हालांकि, पल्लवी पटेल ने मीडिया से बात नहीं की। उनका कहना है कि मैं पहली बार आपके प्रश्नों का जवाब नहीं दे रही हूं, समय आने पर ही कुछ कहूंगी'।

पल्लवी पटेल के साथ पहुंची मां कृष्णा पटेल

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में इंडिया गठबंधन (India Alliance) की सहयोगी दल अपना दल (कमेरावादी) की जनसंवाद यात्रा झांसी से शुरू हुई थी। ये यात्रा 10वें दिन आज मिर्जापुर पहुंची। कृष्णा पटेल (Krishna Patel) और पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के साथ यात्रा मिर्ज़ापुर पहुंची। इस मौके पर अपना दल (कमेरावादी) के प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल ने कहा कि, 'जनता के आक्रोश को वर्तमान सरकार के प्रति जानने के लिए निकले हैं। उन्होंने आगे कहा, कि यह जनसंवाद यात्रा जनता के साथ उनकी भावनाओं और समस्याओं को जानकर गठबंधन तक पहुंचाया जाएगा। तब आपसी सहयोग से चुनाव लड़ेंगे।'

अपना दल (कमेरावादी) कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव?

प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल से जब ये पूछा गया कि, उनकी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हमें कितनी सीटें मिलेंगी यह अभी नहीं कह सकते। गठबंधन हमें नकार नहीं सकता। अखिलेश यादव द्वारा पहले आरएलडी, फिर कांग्रेस और उसके बाद शपथ सीटों को स्पष्ट करने तथा अपना दल कमेरावादी को एक भी सीट दिए जाने पर उन्होंने कहा, कि 'अभी बहुत कुछ तय होना बाकी है।'

सपा ने कई प्रत्याशी घोषित किये

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए कुछ सीट के प्रत्याशियों की घोषणा की। जिसके बाद यूपी में सियासी तापमान बढ़ गया है। इसी वजह से मिर्जापुर में चुनावी सभा करने पल्लवी पटेल पहुंची है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story