TRENDING TAGS :
Mirzapur News: मां विन्ध्वासिनी राज्य विश्विद्यालय की मिली सौगात, छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहरों में पढ़ने
Mirzapur News: बजट में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय का व्यवस्था की जाने से मिर्जापुर जनपद के छात्रों में खुशी है। उनका कहना है कि अब मुझे बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अपने जनपद में ही उच्च शिक्षा मिलेगी जिससे पैसे की और समय की बचत होगी।
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में मेडिकल कॉलेज के बाद अब राज्य विश्वविद्यालय बनेगा। सालों से चल रही मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में प्रस्तावित मां विन्ध्वासिनी राज्य विश्वविद्यालय के लिए 51.20 करोड़ की व्यवस्था की है। केंद्रीय मंत्री व मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल की पहल पर संयुक्त सचिव शासन ने मिर्जापुर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिया था, साथ ही अनुप्रिया पटेल ने 2021 में मां विन्ध्वासिनी राज्य विश्वविद्यालय के स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था।
बजट में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय का व्यवस्था की जाने से मिर्जापुर जनपद के छात्रों में खुशी है। उनका कहना है कि अब मुझे बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अपने जनपद में ही उच्च शिक्षा मिलेगी जिससे पैसे की और समय की बचत होगी। विंध्याचल मंडल के जनपद सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर के छात्र और छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रयागराज वाराणसी के साथ अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था।
विंध्याचल मंडल के नक्सल प्रभावित इलाके में राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण हो जाता है तो छात्रों को बड़े शहरों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा, साथ ही छात्रों का बड़े शहरों के रहने वाले कमरे के पैसे और समय की बचत होगी। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के मुताबिक मड़िहान तहसील के देवरी कला गांव में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय बनने के लिए प्रस्तावित है, जिसके लिए 35 हेक्टयर के लगभग जमीन को चिन्हित कर आवश्यक कागजात शासन को भेज दिया गया है। जिला मुख्यालय और मंडल के तीनों जनपदों के मध्य में विश्वविद्यालय का निर्माण हो जाने से शिक्षा के साथ एक बड़ा रोजगार उपलब्ध होगा।