×

Mirzapur News: मवई कला में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहली यात्रा, लाभार्थियों को मिला आवास और चेक

Mirzapur News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जातिगत भेदभाव से बचने की सलाह, बोलीं सभी ने बिना भेदभाव के सभी जाति के लोगों ने किया संगम में स्नान।

Brijendra Dubey
Published on: 12 March 2025 4:25 PM IST
X

Mirzapur News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज मवई कला में एक दिवस दौरे पर पहुंचीं, राज्यपाल अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे देरी से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। जहां उन्होंने लाभार्थियों को चेक और आवास की चाभी वितरित की। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म में भी शामिल हुईं। अनुसूचित जाति के लोगों को भूमि पट्टा आवंटन पत्र दिया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 5.73 करोड़ रुपए का चेक वितरित किया। साथ ही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 5 लाभार्थियों को टूल किट दिया। मुख्य ग्रामोद्योग रोजगार योजना के 3 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया। बेसिक विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र वितरित किया।

राज्यपाल ने जनता को संबोधित किया

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंच से संबोधित करते हुए कहाकि," काशी के लिए हमने एक अच्छा काम शुरू किया है, जो हमारे स्वयं सहायता समूह में जो हमारी बैंक सखी के रूप में काम करती हैं, उनके पास पैसे आते हैं। उसको मैनेज कैसे करना उसका उपयोग कैसे करना यह उसको पता नहीं होने की वजह से और समाज में ऐसे भी लोग हैं जिनकी नजर आप पर रहती है। आपके पास एक लाख रुपये आया है तो एक लाख का इंतजाम कैसे आप करो उसके लिए आपके पास आते हैं। इतनी सुंदर भाषा में आपको लालच देते हैं कि आप पचास हजार इसमें दोगे तो इसका डबल पैसा हो जाएगा और आपके मन में यह लालच होता है कि पचास का डबल होता है और एक लाख घर बैठे हो जाता है, तो चलिए मैं इसमें पैसा लगा देती हूं पचास हजार और 1 साल के बाद यदि आपको जरूरत पड़ती हो तो और आप पैसा लेने के लिए जाते हो तो वह कहेंगे कि मैंने तो ऐसा कहा ही नहीं वह तो चला गया और आपका पैसा भी चला गया। ऐसी ही महिलाओं को सिखाने के लिए काशी में डीएम और सीडीओ ये काम करने जा रहे हैं। इस दौरान राज्यपाल ने यह भी कहा कि महाकुंभ में भी संगम में सभी जाति के लोगों ने स्नान किया किसी भी प्रकार का भेदभाव जाति को लेकर नहीं किया गया, इस प्रकार आप लोग भी अपने स्कूलों में किसी भी प्रकार का भेदभाव बच्चों के साथ न करें।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story