TRENDING TAGS :
Mirzapur News: चोरी के आरोप में नाबालिग को दी ऐसी तालिबानी सजा, कांप जाएंगे आप
Mirzapur News: हलिया थाना क्षेत्र के बरढीहा गांव के ग्राम प्रधान पन्नालाल हरिजन के लड़के सहित आधा दर्जन लोगों ने बांधकर बारी-बारी नाबालिग की पिटाई की। मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।
Mirzapur News: हलिया थाना क्षेत्र में चोरी के आरोप में नाबालिग की बर्बर पिटाई का वीडियो सामने आया है। जिसे देख आपकी रूह कांप जायेगी। 14 वर्षीय बालक को हाथ, लात, डंडा से पीटने के बाद बोल्डर पर उठा कर पटका गया। इतने से भी मन नहीं भरा तो बालक को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया। पिटाई करके थक जाने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। 24 घंटे थाने में उसे बैठाया गया। दो बोरा धान बेचकर पिता ने बेटे को थाने से अपने साथ ले गया। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया।
जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी के मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र बरढीहा कला सरहरा गांव का हैं। इस लड़के पर इतना आरोप है कि खेत जोतने वाले फार का एक स्प्रिंग चुरा लिया था, सजा जिस तरीके से दिया जा रहा उसको आप वीडियो में साफ साफ देख सकते है। हलिया थाना क्षेत्र के बरढीहा गांव के ग्राम प्रधान पन्नालाल हरिजन के लड़के सहित आधा दर्जन लोगों ने बांधकर बारी-बारी नाबालिग की पिटाई की। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिटाई का वीडियो 1 जनवरी का बताया जा रहा है। लालगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बेटे को लेकर पहुंचे पिता ने इलाज कराया। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी नक्सली ओपी सिंह ने थाने के सिपाहियों को मौके पर भेजा। पिटाई करने वाले दो लोगों की हिरासत में लिया गया है। जबकि मौके मौजूद अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पीड़ित के परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।