×

Mirzapur News: राकेश टिकैत ने कहा, जो लोग कुंभ नहीं नहाए हैं वह बहतें पानी में कहीं भी नहा लें, नहीं तो कहा जाएगा कि वह असली हिंदू नहीं

Mirzapur News: मिर्जापुर जिले के सदर तहसील धौरुपुर गाँव में पहुंचे किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने कुंभ मेला की व्यवस्था को सराहा। कहा कि यह सीएम योगी की नहीं कुंभ मेले की व्यवस्था थी।

Brijendra Dubey
Published on: 28 Feb 2025 4:05 PM IST (Updated on: 28 Feb 2025 4:16 PM IST)
Mirzapur News
X

Mirzapur News (Image From Social Media)

Mirzapur News: मिर्जापुर जिले के सदर तहसील धौरुपुर गाँव में पहुंचे किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने कुंभ मेला की व्यवस्था को सराहा। कहा कि यह सीएम योगी की नहीं कुंभ मेले की व्यवस्था थी। उन्होंने प्रदेश केंद्र और प्रदेश सरकार पर विकास के नाम पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया । कहा कि सरकार बालू, मौरंग व सरिया तो बाजार भाव से लेती है, लेकिन किसानों की जमीन सस्ते दर पर ले रही है । उन्होंने कहा कि देश में भूमि अधिग्रहण एक बड़ा मुद्दा बन गया है। जहा लोगों को अपने घर और गांव खाली करने पड़ रहे हैं ।

पूंजी पतियों की है सरकार

किसान नेता ने कहा कि केंद्र में किसी पार्टी की सरकार होती तो काम अच्छा करती। यह सरकार पूंजी पतियों की है। पूंजीपतियों का अपना गैंग है । इस देश की एक पॉलिटिकल पार्टी पर उसने कब्जा कर लिया है । उसके माध्यम से देश में घुसकर लूट का काम कर रहे हैं । पूंजीवाद हावी है। कहा कि 2047 तक देश विकसित राष्ट्र बनेगा । इसी के साथ क्रांति भी होगी, क्योंकि बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों और मॉल के पीछे गरीबों की झोपड़ी है ।

धौरूपुर गांव का अधिग्रहण किए जाने के विरोध में राकेश टिकट मिर्जापुर पहुंचे थे । उन्होंने कहा कि अधिग्रहण के विरोध में किसानों का आंदोलन करना पड़ेगा । जब लोग अधिग्रहण के लिए खंबा लगाने आये तो उसे फाड़ दिया जाए । कहा कि ट्रैक्टर का मुकाबला ट्रैक्टर से किया जाएगा । बोले कि यूपी में हर तरफ हाईवे निकल रहे हैं। आवास का विकास हो रहा है विकास के नाम पर किसानों के जमीनों की लूट हो रही है । सरकार से अधिकारी तक सभी ठग है । कहा कि जो लोग कुंभ नहीं नहाए हैं वह बहतें पानी में कहीं भी नहा ले, नहीं तो कहा जाएगा कि वह असली हिंदू नहीं है ।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story