TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mirzapur News: गोकशी का वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने 7 को लिया हिरासत में

कुरैशनगर में चल रहे कसाईखाने में गोकशी की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर कई लोगों को बरामद किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मकानों और भूमिगत तहखानों का निरीक्षण किया।

Brijendra Dubey
Published on: 29 Sept 2024 5:39 PM IST
Mirzapur News: गोकशी का वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने 7 को लिया हिरासत में
X

पुलिस कार्रवाई (newstrack)

Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरैशनगर मोहल्ले का सनसनीखेज गोकशी का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। बीजेपी नगर अध्यक्ष की शिकायत पर कई थानों की पुलिस ने इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान चलाया। कसाई बाड़े में बीजेपी नगर अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस को कई घरों की तलाशी में कई क्विंटल कच्चा मांस मिला। नगर अध्यक्ष ने कहा मामला गौकशी का ही लग रहा है। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के बाद कहा कि 7 लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, फोरेंसिक जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी।

बीजेपी नेता के शिकायत पर हुई बड़ी कार्रवाई

यूपी के मिर्जापुर जनपद के शहर कोतवाली के कुरेशनगर में गोकशी के वायरल वीडियो से मची सनसनी, बीजेपी के नेताओं सहित भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर चलाया सघन तलाशी अभियान। तलाशी के दौरान कई घरों, अंदर ग्राउंड तहखानों और डीप फ्रिज के अंदर मिला कई कुंतल कच्चा मांस। 7 लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा।

बीजेपी के नगर अध्यक्ष का कहना है कि बीजेपी सदस्यता अभियान के कार्य में लगे थे, तभी एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया से उनको मिला, जो गोकशी से जुड़ा हुआ लग रहा था। इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक को दी गई। तत्काल भारी संख्या में पुलिस की टीम शहर कोतवाली क्षेत्र के कुरैशनगर मोहल्ले में पहुंच गई। इस कसाई बाड़े में भैंस और पड़वे से मांस तैयार होता है। जिस घर का वायरल वीडियो था उस घर में जाकर पुलिस के साथ सघन तलाशी की गई, जिसमें कई कुंतल कच्चा मांस फर्श और डीप फ्रिज में रखा मिला। आरोप लगाया कि तलाशी के दौरान एक महिला ने कहा कि हमारे घर में ही नहीं सभी घरों में गोकशी की जाती है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया

शहर कोतवाली के कुरैशनगर में चल रहे कसाई बाड़ा में गोकशी की सूचना वायरल वीडियो से मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। भारी पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाकर कई कुंतल मांस बरामद किया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने खुद घरों और जमीन के अंदर बने तहखानों की जांच किया जहां रखे गए मांस से भीषण बदबू आ रही थी।

पूरे घटनाक्रम पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 7 से 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है, मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मांस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। बरामद मांस और हड्डियां गाय या किसी और जानवर की है यह रिपोर्ट आने पर पता चलेगा। कई लोगों द्वारा लाइसेंस दिखाया गया है उसकी भी जांच कराई जाएगी, दोषी पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। शहर के मध्य कुरैश नगर में वर्षों से चल रहे कसाई बाड़े में प्रतिदिन सैकड़ों किलो मांस जानवरों को काट कर तैयार किया जाता है। प्रशासन के नाक के नीचे चल रहे कसाई खाने में किसी भी मानक का पालन नहीं किया जाता। स्थानीय स्तर से लेकर दूसरे जनपदों में मांस की सप्लाई किया जाता है। नगर पालिका में तैनात हेल्थ इंस्पेक्टर जानवरों को काटने से पहले उनका हेल्थ परीक्षण कर सर्टिफिकेट देगा तब जाकर उनको काटा जाएगा पर ऐसा कुछ भी नहीं होता। कहीं न कहीं इस पूरे खेल में सभी शामिल हैं।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story