TRENDING TAGS :
Mirzapur News: पड़री थाना क्षेत्र में झींगुरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच महिला का दो टुकड़ों में कटा मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
Mirzapur News: महिला पड़री थाना क्षेत्र चपऊर खुर्द मुल्हवा गांव की रहने वाली है.महिला का बेटा रामभुअल मौके पर पहुंच कर मृतका की पहचान बसकली बिन्द के रूप में की है. बेटा रामभुआल ने बताया कि बिना बताए घर से निकल गई थी यहां कैसे पहुंची रेलवे ट्रैक पर जानकारी नही.
Mirzapur News (Photo Social Media)
Mirzapur News: महिला का दो टुकड़ों में कटा हुआ शव मिला। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पड़री थाना क्षेत्र के झींगुरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच की घटना बतायी जा रही है। मिर्जापुर जनपद के पड़री थाना क्षेत्र के झींगुरा और पहाड़ा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का दो टुकड़े में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने महिला के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच में जुट गई है.बताया जा रहा है महिला पड़री थाना क्षेत्र चपऊर खुर्द मुल्हवा गांव की रहने वाली है.महिला का बेटा रामभुअल मौके पर पहुंच कर मृतका की पहचान बसकली बिन्द के रूप में की है. बेटा रामभुआल ने बताया कि बिना बताए घर से निकल गई थी यहां कैसे पहुंची रेलवे ट्रैक पर जानकारी नही.
जिम्मेदार अफसर बोले पहचान हो गई
पड़री थाना प्रभारी दया शंकर ओझा ने बताया की आरपीएफ के एक सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल सूचना पर जब वहां पहुंचे तो देखा कि डाउन ट्रैक के उत्तर तरफ महिला का क्षत- विक्षत शव दो टुकड़ों मे पडा था. सर पूरी तरह से दब कर डेड बॉडी का मांस व् खून जगह जगह डाउन ट्रैक पर लगभग दस मीटर तक फैला हुआ था.मृतक महिला का बेटा रामभुअल ने मृतका की पहचान बसकली बिन्द के रूप में की है. महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है.