×

Mirzapur News: चन्द्रशेखर रावण के हमले के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Mirzapur News: आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के काफिले पर हुए पथराव और जानलेवा हमले की विरोध में कलेक्ट्रेट में पहुंचे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।

Brijendra Dubey
Published on: 3 March 2025 6:18 PM IST (Updated on: 3 March 2025 6:19 PM IST)
Mirzapur News
X

Mirzapur News (Image From Social Media)

Mirzapur News:आज़ाद समाज पार्टी कांशीराम के काफिले पर हुए पथराव और जानलेवा हमले की विरोध में कलेक्ट्रेट में पहुंचे पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन को पत्रक सौंपकर पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण की सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग की । कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार 80 करोड़ जनता की सुरक्षा का दावा कर रही है, जबकि उनकी पार्टी के सांसद पर दूसरी बार हमला किया गया ।

चंद्रशेखर रावण के ऊपर हमले पर बोले

यूपी के मिर्जापुर जनपद मुख्यालय पर पहुंचे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की । कहा कि मथुरा में उनके ऊपर किया गया हमला दलितों गरीबों की आवाज को दबाने का प्रयास है । सरकार तरफ प्रदेश के लोगों की सुरक्षा के दावा कर रही है जबकि लोकसभा सदस्य चंद्रशेखर आजाद पर मथुरा में हमला किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दलित हित की बात को दबाने का प्रयास है। आज दलितों की बात करने वाले पर डॉ भीमराव अंबेडकर एवं काशीराम हमारे बीच नहीं है। समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज बने चंद्रशेखर आजाद एक बार नहीं प्रदेश में दूसरी बार हमला किया गया है। जिसकी कड़ी निंदा करते हुए वक्ताओं ने सांसद की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार से वह और कुछ नहीं मांगते। केवल अपने नेता चन्द्रशेखर की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। कहा कि अगर उन्हें कुछ हो जाता तो क्या वह कुंभ या काशी ले जाकर के जिंदा कर लेते । सरकार की जिम्मेदारी है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जाए।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story