×

Mirzapur News: पुलिस ने पूर्वांचल में तस्करी करने जा रहे गांजा की बड़ी खेप पकड़ा, 50 लाख का गांजा बरामद

Mirzapur News: गिरफ्तार आरोपी के पास से मारुति अर्टिगा कार के पीछले सीट व डिग्गी से 4 बोरे में कुल 100 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। जिसका अंतराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए कीमत आंकी गई है।

Brijendra Dubey
Published on: 30 Dec 2024 4:38 PM IST
Mirzapur News
X

Mirzapur News

Mirzapur News: साल के अंत मे कछवा पुलिस को बड़ी सफलता, कछवा पुलिस ने मादक पदार्थो की बड़ी खेप पकड़ा गया, 4 बोरे में 100 किलो गांजा को पुलिस ने पकड़ा, 50 लाख है पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एर्टिगा कार के पिछली सीट पर छुपा कर गांजा की होती है सप्लाई, कछवा क्षेत्र का रहने वाला है पकड़ा गया गांजा तस्कर, कछवा थाना क्षेत्र का मामला , सीओ सदर अमर बहादुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया मामले का खुलासा।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर जनपद में साल के अंत में कछवां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कछवां पुलिस व आपरेशनल यूनिट एएनटीएफ प्रयागराज की पुलिस संयुक्त पुलिस रूप से मुखबीर की सूचना के आधार पर कछवां क्षेत्र के भैसा चौकी के पास से गाँजा तस्कर प्रभात सिंह उर्फ वीरू सिंह पुत्र स्व० अवधनारायण सिंह निवासी गोधना कछवां को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपी के पास से मारुति अर्टिगा कार के पीछले सीट व डिग्गी से 4 बोरे में कुल 100 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

जिसका अंतराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए कीमत आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि," अपने अन्य साथियों के साथ उड़ीसा, बिहार से लोकल बाजार की मांग के अनुसार गांजा लाकर आसपास के जनपदों में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई की जाती है, गांजा बिक्री के पैसे को आपस में बांटकर अच्छा पैसा कमाकर भौतिक सुविधाओं का लाभ लेते है,"। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर ने कहांकि," पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज है, बिहार और उड़ीसा से गांजा लाकर छोटे व फुटकर तस्करों को मॉल सप्लाई करते थे, पुलिस आरोपी तस्कर को एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story