×

Mirzapur News: महिला की हत्या कर लूट के मामले में जुटी थी, बदमाश पकड़े तो हो गया दो हत्याओं का खुलासा

Mirzapur News: महिला के साथ मारपीट के बाद हत्यारों ने महिला के शरीर पर नमक लगाकर सबूत मिटाने का भी प्रयास किया.पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर अहरौरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई थी

Brijendra Dubey
Published on: 16 Nov 2024 6:54 PM IST
Mirzapur News
X

Mirzapur News

Mirzapur News: बीते दिनों हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, पडोसी ने अपने साथी के साथ मिलकर की महिला की हत्या, महिला के घर से लूट करने की नीयत से महिला की हत्या हुई, महिला की इलाज के दौरान हुई थी मौत, फॉरेंसिक साक्ष्य मिटाने के लिए महिला के शरीर पर लगाया गया था नमक, पकड़े गए दोनो शातिर अपराधियो ने मिलकर एक साल पहले भी अवैध संबंध में एक महिला को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने 57 हजार नगद और लूट के गहने किये बरामद, अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में हुई थी महिला की हत्या, पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर किया मामले का खुलासा ।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अहरौरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में 9 नवंबर को तेजबली के घर में घुसकर आभूषण की चोरी के साथ तेजबली की पत्नी गीता 0देवीओओ ओओ0के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के साथ मारपीट के बाद हत्यारों ने महिला के शरीर पर नमक लगाकर सबूत मिटाने का भी प्रयास किया.पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर अहरौरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई थी. पुलिस की जांच में प्रांशु सिंह निवासी रानीपुर थाना चुनार व चंदन निवासी सिरसी थाना अहरौरा से पूछताछ में जुट गईपुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि," आरोपियों ने बताया हम लोगो द्वारा योजना बनाकर गीता देवी (मृतका) की पुत्री का डाक्यूमेन्ट मागने के बहाने घर में घुसकर गीता देवी को मारकर बेहोस कर आलमारी में रखे गहने व रूपये चोरी कर लिया गया था

पुलिस की पूछताछ में दूसरी घटना का भी खुलासा हो गया. आरोपी प्रांशु ने पुलिस से बताया कि थाना चुनार क्षेत्र के शिवराजपुर गांव की एक लड़की के साथ मित्रता थी । लड़की की शादी के बाद भी मुझसे बातचीत करती थी लड़की ने मुझे धमका कर मुझसे पैसो की मांग करने लगी । जिससे मै परेशान होकर अपने दोस्त चन्दन के साथ मिलकर 1 फरवरी 2024 की रात करीब 10 बजे उसके घर के पीछे से दिवाल के रास्ते छत पर चढ गये तथा पैसे देने के बहाने छत पर बुलाकर दोनो लोग मिलकर गला दबा कर उसकी हत्या कर दी थी तथा उसका मोवाइल व टैबलेट फोन लेकर रामपुर के तालाब मे फेंक दिया था । जिसमें उसका पति जेल में है.



Shalini singh

Shalini singh

Next Story