×

Mirzapur News: छानबे विधानसभा उपचुनाव के लिए कल होगा मतदान, पोलिंग पार्टियां रवाना

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में छानबे विधानसभा में कल उपचुनाव होना है, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है।

Brijendra Dubey
Published on: 9 May 2023 11:00 PM IST

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में छानबे विधानसभा में कल उपचुनाव होना है, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। अब जनता की बारी है कि वो किसे अपना प्रतिनिधि बनाकर यहां से विधानसभा भेजेगी।

नौ उम्मीदवार हैं विधायक बनने की रेस में

विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को पॉलिटेक्निक के ग्राउंड से पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। जिला प्रशासन ने 301 मतदान केंद्र के लिए 444 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल इवीएम में बंद हो जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि हमारे मतदान कर्मी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर रात्रि में मतदान स्थल पर रुकेंगे। सुबह से मतदान कराने के कार्य में लग जाएंगे। सभी बूथ पर एएमएफ सुविधाओं को चेक कर लिया गया है।

कल के चुनाव के लिए तैयारियां पूर्ण

पोलिंग पार्टी रवाना करने के बाद में सभी मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टी और बूथ को चेक करेंगे। कल के चुनाव के लिए तैयारियां पूर्ण हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध हैं। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील भी की है। सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी बताया कि पैरामिलिट्री फोर्स का कई दिनों से भ्रमण चल रहा है। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर आधा सेक्शन सीपीएफ लगी है।

नक्सल प्रभावित तीन बूथों पर एक सेक्शन सीपीएफ की फोर्स लगी हुई है। बूथ पर लोकल पुलिस भी साथ रहेगी। रिटर्निंग ऑफिसर, ओब्जार्वर, जोनल भ्रमणशील रहेंगे और मतदान केंद्रों पर जाकर वहां की गतिविधियों का जायजा लेते रहेंगे। गौरतलब है कि इस उपचुनाव में 363774 मतदाता हैं। पूरे विधानसभा को चार जोन 34 सेक्टर में बांटा गया है। जोन में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। पुलिस, पीएसी व पैरामिलिट्री की फोर्स के निगरानी में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इस विधानसभा क्षेत्र में अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है।



Brijendra Dubey

Brijendra Dubey

Next Story