TRENDING TAGS :
मिर्जापुर में अभी-अभी भयानक हादसा, ट्रेलर ने तीन मजदूरों को कुचला, जांच में जुटी पुलिस
Mirzapur Accident News: घटना की जानकारी मिलते ही चुनार सीओ मंजरी राव घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया इस दौरान मौके पर पहुंचे दो मजदूरों के मृतकों से जानकारी ली हैं।
Mirzapur News Today Road Accident Trailer Crushed Three Laborers Death
Mirzapur News: जनपद में मजदूरी करने वाले तीन मजदूरों को ट्रेलर ने पीछे से कुचल दिया जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई है। साइकिल सवार एक मजदूर सड़क पर गिरा पड़ा था दो मजदूर उठा रहे थे इस दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने रौंदते हुए मौके फरार हो गया।घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। रात में भ्रमण पर निकले पुलिस वालों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर राजमार्ग के ऊसरा गांव के पास बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया।
मजदूरी का काम कर घर वापस लौट रहे दो मजदूर सड़क पर गिरे साइकिल सवार अज्ञात मजदूर को उठा रहे थे इस दौरान पीछ से अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे तीनों मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अदलहाट पुलिस ने रात में सड़क पर बिखरे शव को कब्जे में लेकर थाने लाई। मजदूरों के पास मिले मोबाइल फोन पर जब एक मृतक मजदूर के भाई फोन किया तो पुलिस वाले ने उठाकर कहा भाई की मौत हो गई है जल्द थाने आ जाओ, भाई ने पहुंचकर दो मजदूरों की पहचान कराई एक मजदूर की पुलिस अभी भी पहचान कराने में जुटी हुई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा अदलहाट थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव के रहने वाले शिवपूजन और विकास मजदूरी का काम करते हैं. रात कौड़ियां कला से कामकर पैदल घर वापस हो रहे थे।12:00 रात मृतक शिवपूजन मजदूर का भाई रवि ने फोन किया घर कब तक आएंगे. मृतक शिवपूजन ने कहा कि रास्ते में है आ रहे हैं।ऊसरा गांव के पास दोनों मजदूर पहुंचते हैं तो सड़क पर एक अज्ञात साइकिल सवार मजदूर गिरा हुआ दिखाई देता है उसे उठाने लगते हैं इस दौरान पीछे से अज्ञात वाहन टक्कर मार देता है।
रात में घर नहीं पहुंचने पर भाई रवि ने मोबाइल पर फिर सुबह फोन किया तो फोन पुलिस वाले ने उठाया कहा कि उनकी मौत हो गई है थाने आ जाओ। भाई रवि को थाने पर पहुंचने पर दो मजदूरों की पहचान की गई। घटना की जानकारी मिलते ही चुनार सीओ मंजरी राव घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया इस दौरान मौके पर पहुंचे दो मजदूरों के मृतकों से जानकारी ली हैं।सीओ मंजरी राव ने बताया कि तीन युवकों की मौत हुई है जो मजदूरी का काम करते थे. दो मजदूरों की पहचान हो गई है एक मजदूर की पहचान नहीं हो पाई है।
अज्ञात मजदूर को बताया जा रहा है की इलाके में साइकिल पर बंबइया मिठाई बेचने का काम करता था खाली समय में मजदूरी भी करता था वह किस गांव का है उसकी पहचान कराई जा रही है। हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है सड़क पर एक साइकिल सवार मजदूर गिरा हुआ है उसे पीछे से पैदल आ रहे दो मजदूर उठा रहे हैं इस दौरान हादसा हुआ है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।