TRENDING TAGS :
Mirzapur News: रमजान - होली त्यौहारों को लेकर हुई विशेष बैठक, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को DM का शख्स निर्देश
Mirzapur News: शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ड्रोन से निगरानी की जाएगी, कोई भी शख्स सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को कोशिश न करे, शांति और समन्वय से त्यौहार मनाने के लिए जिलाधिकारी ने अपील किया।
Mirzapur News (Image From Social Media)
Mirzapur News: आगामी त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने किया विशेष बैठक, बैठक में जनपद के गणमान्य लोगों के साथ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी हुए शामिल। शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर बैठक में मांग गए सुझाव, साथ ही अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश । इस दौरान जिलाधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित लोगों को सख्त हिदायत भी दिया शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, ड्रोन से निगरानी की जाएगी, कोई भी शख्स सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को कोशिश न करे, शांति और समन्वय से त्यौहार मनाने के लिए जिलाधिकारी ने अपील किया।
जिलाधिकारी ने दिया सख्त निर्देश
यूपी के मिर्जापुर जनपद में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के गणमान्य नागरिकों के साथ आगामी त्यौहारों को लेकर एक अहम बैठक की गई । इस माह पड़ रहे होली, रमजान सहित अन्य त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला मजिस्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों से सुझाव मांगा गया और उसपर अमल करने का निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि विभिन्न धर्मों के पड़ने वाले त्यौहारों को हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर विशेष बैठक में जनपद के गणमान्य नागरिक के साथ सीओ और मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे, लोगो की समस्या सुनने के साथ ही उन्हें दूर करने का भी निर्देश दिया गया है । सभी मजिस्ट्रेट और सीईओ को आगामी त्यौहार सकुशल संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं ,गतिविधियों में साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर गुलाबचंद, उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मंजरी राव उपस्थित रहे.