×

Mirzapur News: खेत में काम कर रही महिला को कुत्ते ने नोंचकर उतारा मौत के घाट, बचाने में तीन घायल

Mirzapur News: कुत्ते ने महिला को नोच नोच कर मार डाला। महिला को बचाने गए पति को कुत्ते ने कई जगह काट लिया।

Brijendra Dubey
Published on: 6 Jan 2024 11:36 AM IST (Updated on: 6 Jan 2024 11:38 AM IST)
Mirzapur News
X

मृतक महिला का फाइल फोटो (Newstrack)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भटौली गंगा नदी के किनारे खेती कर रहे किसान दंपती पर एक कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने महिला को नोच नोच कर मार डाला। महिला को बचाने गए पति को कुत्ते ने कई जगह काट लिया। गंगा नदी किनारे में काम कर रहे दो लोगो और बचाने गए तो कुत्ते ने उन्हें भी काट कर घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पहुंचकर आदमखोर कुत्ते को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।

जानिए क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है मिर्जापुर जनपद के कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी बारीपुर गांव के रहने वाले बसंतु बिंद अपने पत्नी दुलेसरा देवी के साथ भटौली गंगा नदी किनारे रेत पर सब्जियों की खेती करते है। शुक्रवार को दोनों पति-पत्नी खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान एक कुत्ते ने दुलेसरा पर हमला कर दिया। चेहरे और गर्दन को नोंच खाया। बचाने गए बसंतु को दौड़ाकर कुत्ते ने उन पर भी हमला बोल दिया कई जगह काट लिया। पास में काम कर रहे लोग चीखपुकार सुनकर बचाव करने पह़ुंचे तो कुत्ते ने उन्हें भी काटकर घायल कर दिया। घायल मृतका के पति बसन्तु के साथ शिवलाल और हीरावती का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतका के बेटे रामलखन ने बताया कि खेत में काम करते समय शुक्रवार को माता-पिता पर कुत्ते ने हमला कर दिया था जिसमें मां की मौत हो गई। मां की मौत की जानकारी पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से कुत्ते को घेरकर मार डाला है। हालांकि परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी है और मृतक महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।

शहर से लेकर गांव तक कुत्तों का आतंक

मिर्जापुर जिले में कुत्तों का आतंक इस कदर है, सड़क चलते राहगीरों को दौड़कर कुत्ते काट लेते हैं। पैदल चल रहा हो या फिर गाड़ी से कुत्ते किसी को नोचने में जरा सी भी रियायत नहीं करते। जिला प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story