×

Mirzapur News: यजमान को दर्शन कराने को लेकर भिड़े पंडा, कैंची से किया हमला, केस दर्ज

Mirzapur News: थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा ने कहा कि, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण भी करा लिया गया है।

Brijendra Dubey
Published on: 16 April 2024 1:31 PM IST
Mirzapur News
X

पीड़ित पंडा (Newstrack)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना क्षेत्र स्थित विंध्यवासिनी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने को लेकर एक पंडा ने दूसरे के ऊपर कैंची से हमला बोल दिया। हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। मारपीट में बीच बचाव करने आए परिजन भी घायल हो गए। तीर्थ पुरोहितों के बीच मारपीट और कैंचीबाजी देख दर्शनार्थियों में भी भगदड़ मच गयी। विंध्याचल मंदिर में देश के कोने-कोने से दर्शनार्थी दर्शन करने के लिए आते हैं। दर्शनार्थियों को लेकर पंडा समाज में आए दिन मारपीट होता रहती है।

यजमान को लेकर भिड़े पंडा

यूपी के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल में स्थित जगत जननी मां विंध्यवासिनी के मंदिर में नवरात्र पर्व के अवसर पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन पूजन करने को आ रहे हैं। दर्शन पूजन करने के लिए जहां प्रशासन की अपनी व्यवस्था है। वहीं पंडा समाज द्वारा भी अपने यजमान लोगों को ले जाकर दर्शन पूजन करने की व्यवस्था है। इसी दर्शन पूजन को लेकर दो दिन पूर्व मंदिर परिसर में ही दो पंडो के बीच में आपसी विवाद हो गया था। विवाद धीरे-धीरे सुलगता रहा और आज एक पंडा द्वारा दूसरे पंडा के दुकान पर जाकर विवाद किया जाने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कैंची से हमला बोल दिया। अचानक इस हमले की आशंका दूसरे पंडित को भी नहीं थी और वह पीछे हो लिए फिर भी कैंची से उनके चेहरे और सर पर कई जगह चोटें आ गईं। बीच बचाव करने गए परिवार के एक अन्य लोग भी हमले में घायल हो गए हैं।

अब पीड़ित पंडा का परिवार आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर विंध्याचल कोतवाली पहुंचा हुआ। वहीं, इस मामले में स्थानीय सभासद अवनीश मिश्रा ने कहा कि योगी जी भय मुक्त समाज की बात कर रहे हैं और यहां पर दबंग लोग मारपीट और हमला कर लोगों को भय में जीने पर मजबूर कर रहे हैं ऐसे आरोपियों पर सख्त से सत्य कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह का हमला करने की किसी की हिम्मत ना हो। इस पूरे प्रकरण पर थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा ने कहा कि, पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण भी करा लिया गया है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story