×

Mirzapur News: अनियंत्रित ट्रक पहाड़ी से नीचे उतरते समय पलटा, खलासी की मौत, चालक घायल

Mirzapur News: मिर्जापुर जनपद के गैपुरा चौकी के विजयपुर में अनियंत्रित ट्रक विजयपुर पहाड़ी से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान खाई में पलट गया।

Brijendra Dubey
Published on: 23 July 2024 2:27 PM IST
Mirzapur News
X

मौके पर पहुंची पुलिस (Pic: Newstrack)

Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना गैपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र के विजयपुर में पहाड़ी से उतरते समय एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। इस दौरान चालक के कूदने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि खलासी की दबकर मौत हो गई। चालक खलासी दोनों सगे भाई हैं। ट्रक को कटर से काट कर खलासी का शव निकाला गया।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के गैपुरा चौकी के विजयपुर में अनियंत्रित ट्रक विजयपुर पहाड़ी से नीचे उतर रहा था। इसी दौरान खाई में पलट गया। मौके पर पहुंची कटर के सहारे ट्रक को काटकर शव को निकाला गया। स्थानीय लोगों की माने तो ओवरलोडिंग के चलते हादसा हुआ है। हादसे के बाद ट्रक सवार व्यक्तियों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से एक घायल व्यक्ति को तुरंत ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजवाया। दूसरा व्यक्ति ट्रक पिचक जाने के कारण उसमें बुरी तरह से फंस गया है। घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई है।


ओवरलोडिंग के चलते हुआ हादसा

पुलिस ने मृतक के शव को अथक प्रयास कर निकाला। गैस कटर के सहारे ट्रक की बाड़ी को काटकर खलासी को निकाला गया। स्थानीय लोगों की माने तो ट्रक लालगंज की तरफ से आ रहा था। अचानक ही अनियंत्रित होकर पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में चला गया। ग्रामीण ने बताया कि ओवरलोडिंग के चलते यह हादसा हुआ है। पहले भी इस तरह के हादसे होते रहे हैं। जिसमें स्थानीय लोगों की भी जान चली जाती है। घटना की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है। परिजन भी मौके पर पहुंचे शव को कब्जे मे लेकर कार्रवाई की जा रही हैं।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story