×

Mirzapur News: जन औषधि केंद्र हटाने पर बोली केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल," फ्रंट गेट से हटेगा तो गरीबों आदिवासियों को होगा नुकसान"

Mirzapur News Today: मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शुक्रवार को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंची. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अस्पताल परिसर में एक रैन बसेरा, इमरजेंसी पैथोलॉजी और ओल्ड वेव वार्ड की पिता काटकर उद्घाटन किया.

Brijendra Dubey
Published on: 24 Jan 2025 3:17 PM IST
Mirzapur News Today Union Minister Anupriya Patel Statement on Removal of Jan Aushadhi Kendra
X

Mirzapur News Today Union Minister Anupriya Patel Statement on Removal of Jan Aushadhi Kendra 

Mirzapur News in Hindi: मिर्जापुर: केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची जिला अस्पताल,रैन बसेरा, ओल्ड वेव वार्ड, इमरजेंसी पैथोलॉजी का फीता काट कर किया उद्घाटन,साथ ही अस्पताल परिसर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाने के लिए प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सहित अन्य चिकित्सकों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश,इमरजेंसी पैथोलॉजी खोले जाने से 24 घंटे मरीजों को मिलेगा फायदा,कहां जल्द ही अस्पताल में खुलेगा अमृत फार्मेसी स्टोर.मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने जन औषधि केंद्र को हटाने के नोटिस के सवाल पर बोली," गरीबों को लाभ मिलता रहेगा, जन औषधि केंद्र हॉस्पिटल के सामने होना चाहिए जहां पर आदिवासी लोगों को लाभ मिल सके, इस मामले को हम अभी देखेंगे,"।

पैथोलॉजी ओल्ड वेव वार्ड का किया उद्घाटन

मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शुक्रवार को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंची. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अस्पताल परिसर में एक रैन बसेरा, इमरजेंसी पैथोलॉजी और ओल्ड वेव वार्ड की पिता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भर्ती मरीजों के पास वार्डों में जाकर भी हाल जाना. वही पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि रैन बसेरा बन जाने से भर्ती मरीजों के तीमारदारों को फायदा मिलेगा हाईटेक ट्रेन बसेरा में सारी सुविधाएं दी गई है. इमरजेंसी पैथोलॉजी खुले जाने से 24 घंटे मरीजों को सुविधा मिलेगी. मरीज को आसानी से ब्लड चेक हो जाएगा 24 घंटे निशुल्क फायदा उठा सकते हैं. इसके साथ ही बताया कि महाकुंभ मेला चल रहा है मिर्जापुर के रास्ते से भी श्रद्धालु काफी संख्या में महाकुंभ जा रहे हैं. श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होगी तो उनके लिए कोल्ड वेव वार्ड अलग से बनाया गया है.

सैनिटरी पैड एक रुपए में मिलता है

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज सहित अन्य डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बताया कि जल्द ही अस्पताल परिसर में अमृत फार्मेसी स्टोर खोला जाएगा.जन औषधि केंद्र के साथ ही अमृत फार्मेसी स्टोर से भी मरीज फायदा उठा पाएंगे. जन औषधि केंद्र को लेकर कहा मरीजों को कॉफी राहत मिल रही हम सभी से अपील करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा जन औषधि केंद्रों से दवा ले वह सस्ती होती है इसके साथ ही महिलाओं से अपील किया कि सेनेटरी पैड एक रुपए में मिलता उसको भी यही से लेना चाहिए. वहीं जन औषधि के संचालक रिषी त्रिपाठी का आरोप है," जन औषधि को अस्पताल के फ्रंट गेट से हटाकर पीछे भेजा जा रहा है ऐसा इसलिए किया जा रहा है यहां के गरीबों आदिवासियों को लाभ से वंचित किया जाए, अलग-अलग लाइसेंस होने पर दोनों मेडिकल स्टोर गरीबों को लाभ देने के लिए चल रहा है। कमीशन बाजी भ्रष्टाचार और व्यक्तिगत लाभ के लिए जन औषधि केंद्र को हटाया जा रहा है, स्वास्थ्य मंत्री से हम मांग करते हैं ऐसा हरगिज ना किया जाए।

न्यूरोलॉजिस्ट कार्डियोलॉजिस्ट के सवाल पर बोली केंद्रीय मंत्री

6 साल पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कार्डियक केयर यूनिट का उद्घाटन किया था, लेकिन आज तक डॉक्टर की व्यवस्था नहीं हो पाई, कार्डियक केयर यूनिट की मशीन धूल फांक रही है, मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहाकि," राज्य सरकार डॉक्टर की व्यवस्था करने में लगी है जल्द ही डॉक्टरों की व्यवस्था हो जाएगी,"।



Admin 2

Admin 2

Next Story