TRENDING TAGS :
Mirzapur News: नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने विंध्याचल में मुफ्त वाईफाई सेवा का किया उद्घाटन बोले," 24 घंटे देंगे विंध्य धाम में बिजली
Mirzapur News: कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहाकि मां विंध्यवासिनी धाम में एक मिनट भी बिजली नहीं कटेगी,"...
Mirzapur News Today Urban Development Minister AK Sharma Inaugurated Free WiFi Service in Vindhyachal
Mirzapur News: मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ए.के शर्मा विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी धाम पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने फ्री वाई-फाई की पहल का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री ने किया। नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी के पहल से विन्ध्य धाम में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहाकि मां विंध्यवासिनी धाम में एक मिनट भी बिजली नहीं कटेगी,"।
नगर विकास मंत्री एके शर्मा बोले
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ए.के शर्मा ने विंध्याचल में पत्रकारों से बातचीत में कहाकि," हम बचपन से मां विंध्यवासिनी के धाम में आते रहे हैं, पिताजी और विद्यार्थी जीवन में भी मैं मां विंध्यवासिनी के दरबार में आता रहा हूं.। यहां नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी हमें आमंत्रित किया था। वाई-फाई से बंध धाम को कनेक्ट किया जा रहा है। विंध्य धाम को डिजिटाइजेशन से लैस किया जा रहा है। मुझे बहुत खुशी है नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी के द्वारा मां विंध्यवासिनी के प्राचीन मंदिर को वाई-फाई की आधुनिक सुविधाओं से लैस किया है।
प्राचीनता और आधुनिकता का मिश्रण हम देख रहे हैं, मुझे बहुत खुशी है मैं ऐसे विभाग का मंत्री हूं जो मां विंध्यवासिनी के दरबार को वाई-फाई सुविधाओं से लैस किया हूं। नगर पालिका की सेवाओं को टैक्स भरना जन शिकायत निस्तारण का काम भी डिजिटाइजेशन हो गया है। राज्य के अंतिम छोर पर बना नगर पालिका परिषद नई ऊंचाइयों को छू रहा है। विंध्यवासिनी धाम का बहुत विकास हुआ है, आने वाले दिनों में बिजली विभाग के लोगों से वार्ता किया हूं। मेरी इच्छा ऐसी है एक सेकंड भी बिजली यहां पर ना कट पाए। हम चाहते हैं इस नगर में सड़क के बीच में जो खाली जगह है वहां पर फूल फुलवारी लगाकर सुंदरीकरण का काम किया जाए। लोगों के बैठने की अच्छी व्यवस्था बने, वाटर कूलर और सड़कों की भी मरम्मत हो जाए।