×

Mirzapur News: व्यापारी के ऊपर हमला करने वाला हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, व्यापारी से मांगा था 2 लाख की रंगदारी

Mirzapur News: बदमाश अकोढ़ी गाँव के बगीचे में पुलिस से घिर जाने पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएँ पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया।

Brijendra Dubey
Published on: 14 Feb 2025 9:35 PM IST
Mirzapur News (Photo Social Media)
X

Mirzapur News (Photo Social Media)

Mirzapur News: मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अटल चौराहा पर दुकान में घुसकर हमला कर फरार हुए 15 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को शुक्रवार की शाम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। बाएँ पैर में गोली लगने से घायल नचनिया बीर निवासी राजेश यादव उर्फ कल्लू को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए लाया गया है। हमले के बाद फरार चल रहे आरोपी को अकोढ़ी गाँव के बगीचे में घायल होने के बाद पकड़ा गया ।

जानिए क्या है पूरा मामला

बदमाश अकोढ़ी गाँव के बगीचे में पुलिस से घिर जाने पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएँ पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया। जिसे विंध्याचल स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया है। जहा उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। धाम में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेखौफ हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर हार्डवेयर की दुकान में गुरुवार की शाम घुसकर सुनील जायसवाल एवं अन्य पर हमला किया था । वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब अटल चौराहा स्थित अपनी दुकान पर सुनील जायसवाल कुछ लोगों के साथ बैठे थे। रंगदारी के लिए किए गए हमले में एक युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया था। जबकि राजेश यादव फरार हो गया था। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने कहाकि " अकोढ़ी गाँव में नदी के पास स्थित बगीचे में बदमाश कल्लू उर्फ राजेश यादव की पुलिस से मुठभेड़ हुई। उसके कब्जे से असलहा और कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया है। इसने कल हार्डवेयर की दुकान में घुसकर हमला किया था। इसने दुकानदार से 2 लाख की रंगदारी मांगी थी। जिसे गिरफ्तार किया गया है। उसकी हालत सामान्य हैं," ।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story