×

Mirzapur News : हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर हार्डवेयर की दुकान में घुसकर किया हमला, घटना CCTV में कैद, केस दर्ज

Mirzapur News: बेखौफ हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर हार्डवेयर की दुकान में गुरुवार की शाम घुसकर हमला कर दिया। अटल चौराहा स्थित अपनी दुकान पर सुनील जायसवाल कुछ लोगों के साथ बैठे थे।

Brijendra Dubey
Published on: 13 Feb 2025 10:10 PM IST
X

 Mirzapur News - Pic- Social- Media)

Mirzapur News: मिर्जापुर में विंध्याचल धाम में माघ मेला के दौरान तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बेखौफ हिस्ट्रीशीटर ने साथियों के साथ मिलकर हार्डवेयर की दुकान में गुरुवार की शाम घुसकर हमला कर दिया। अटल चौराहा स्थित अपनी दुकान पर सुनील जायसवाल कुछ लोगों के साथ बैठे थे। मामला रंगदारी का बताया जा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि हिस्ट्रीशीटर की तलाश की जा रही हैं। वारदात दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गया।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल यूपी के मिर्जापुर जनपद के विंध्याचल थाना इलाके के अटल चौराहा पर दुकानदार सुनील कुछ लोगों के साथ सायंकाल अपनी दुकान पर बैठा था, इसी दौरान क्षेत्र के ही स्थानीय थाना का हिस्ट्रीशीटर कल्लू उर्फ राजेश यादव अपने साथ कैलाश अन्य को लेकर पहुंचा। दुकान में घुसते ही उसने बिक्री के लिए रखा बेलचा उठाकर दुकान में बैठे लोगों पर हमला कर दिया । अचानक हुए हमले में लोग चोटहिल हो गए। लोगों ने गाली देते हुए हमला कर रहे लोगों में से एक को दबोच लिया जबकि अन्य हमलावर भाग निकले।

जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी पर थाने में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। बताया गया कि गत दिनों पूर्व महाराष्ट्र के सोने के लूट के सिलसिले में पुलिस राजेश यादव की तलाश में आयी थी। इसकी भनक लगते ही वह फरार हो गया था। पीड़ित सुनील ने बताया कि दो दिन पूर्व बदमाश मेरे पड़ोसी से बेटे की अपहरण करने और मुझे गोली मारने की बात कर रहा था। आज उसने गोल बना कर हमला कर दिया।पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया। सीओ सिटी विवेक चावला ने बताया कि गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।




Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story