×

Mirzapur News: बैंक के अंदर महिला से लड़के ने की टप्पेबाजी, 2 लाख 90 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर फरार

Mirzapur News: झीलवर गांव की निवासी नीता देवी अपने पति सुरसेरे के साथ बैंक आई थी। उन्होंने फॉर्म भरने के दौरान 2 लाख 90 हजार रुपये में अपना बैग भरा, वहां रख कर कुछ देर के लिए अलग-अलग काम में लग गए।

Brijendra Dubey
Published on: 4 Jan 2025 8:02 PM IST
Youth throws bag full of rupees from woman inside bank
X

युवक ने बैंक के अंदर महिला से रुपयों से भरा बैग छीना- (Photo- Newstrack)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्ज़ापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा स्थित इंडियन बैंक की शाखा है। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के झीलवर गांव की निवासी नीता देवी अपने पति सुरसेरे के साथ बैंक आई थी। उन्होंने फॉर्म भरने के दौरान 2 लाख 90 हजार रुपये में अपना बैग भरा, वहां रख कर कुछ देर के लिए अलग-अलग काम में लग गए। इस बीच एक 14 साल का लड़का मौका देखकर उनका बैग चोरी कर तेजी से बैंक से बाहर भाग निकला। जब महिला ने बैग गायब होते देखा तो उसने तुरंत शोर मचाते हुए रोना चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन चोर पहले ही भाग चुका था। इसके बाद स्क्रैप और बैंक में अन्य लोग चोर का पीछा करने लगे, लेकिन वह दूर जाने में सफल रहे।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के झिलवर गांव की रहने वाली नीता कुमारी अपने पति सुरेंद्र कुमार सरोज के साथ गई थी। डिपाजिट फार्म भरते समय 2 लाख 90 हजार रुपये से भरा बैग लेकर एक किशोर फरार हो गया ।टप्पेबाजी बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटीं हैं। मौके पर पहुंचे विन्ध्याचल थानाध्यक्ष अमित कुमार प्रजापति और चौकी प्रभारी गैपुरा आनंद शंकर सिंह ,सीसी टीवी फुटेज की जांच कर खोजबीन मे जुटे है।

पीड़ित ने बताया कि शोर मचाने पर जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक युवक बैंक के बाहर जा चुका था। सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति जो नीले रंग की जैकेट पहने था । बाइक लेकर विजयपुर गाँव की तरफ निकल गया। जबकि बैंक के बाहर सुरक्षा के दृष्टि से पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं बैंक रॉबरी भी मिर्जापुर जनपद में हो चुकी है। इसके बाद भी इस तरह की लापरवाही सवालिया निशान खड़े करते हैं।





Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story