Mirzapur News: युवक की गोली मारकर हत्या, मंदिर को लेकर चल रहा था विवाद

Mirzapur News: देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में मंगलवार सुबह युवक की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद सनसनी फैल गयी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 Oct 2024 5:25 AM GMT (Updated on: 1 Oct 2024 10:21 AM GMT)
mirzapur news
X

मिर्जापुर में युवक की गोली मारकर हत्या (सोशल मीडिया)

Mirzapur News: जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में मंगलवार सुबह युवक की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या एक मंदिर को लेकर चल रहे विवाद के चलते हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में रहने वाले 35 वर्षीय पवन कुमार पाठक इंटरलॉकिंग ब्रिक्स का कारोबार करते थे। उसका गांव में एक मंदिर को लेकर गांव के ही एक शख्स से विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह पवन कुमार पाठक किसी काम से घर से निकले थे। तभी गांव के बाहर पवन कुमार को गब्बर नाम के एक युवक ने गोली मार दिया। गोली लगने के बाद पवन कुमार को घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

वहीं पवन की सरेराह हुई हत्या के बाद गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि घटना से पहले आरोपी और पवन के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद गुस्से में भड़के आरोपी ने युवक पर फायर कर दिया। गोली पवन के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। वहीं पवन कुमार की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story