×

कुत्ते पर अत्त्याचार का वीडियो वायरल, गार्ड्स के खिलाफ FIR दर्ज

आईआईटी कानपुर में आवारा कुत्तों का खौफ है। इन्हे पकड़ने के लिए सिक्युरिटी गार्डों ने बीते 15 फरवरी को अभियान चलाया था। इस दौरान उनको पकड़ने के लिए उनसे बहुत क्रूरता की गई। जिसका वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है।

tiwarishalini
Published on: 17 Feb 2018 5:00 PM IST
कुत्ते पर अत्त्याचार का वीडियो वायरल, गार्ड्स के खिलाफ FIR दर्ज
X

कानपुर: आईआईटी कानपुर में आवारा कुत्तों का खौफ है। इन्हे पकड़ने के लिए सिक्युरिटी गार्डों ने बीते 15 फरवरी को अभियान चलाया था। इस दौरान उनको पकड़ने के लिए उनसे बहुत क्रूरता की गई। जिसका वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

- कल्यानपुर थाना क्षेत्र कानपुर आईआईटी में इन दिनों आवारा कुत्तों का खौफ है।

- कानपुर आईआईटी में एसआईएस सिक्युरिटी एजेंसी काम कर रही है।

- यहाँ गार्डों ने इन्हें पकड़ने के लिए बीते 15 फरवरी को अभियान चलाकर पकड़ने का काम किया था।

- इस दौरान उनका कुत्तों के साथ क्रूरता वीडियो किसी ने बना कर वायरल कर दिया।

- वीडियो में साफ़ दिख रहा है गार्ड किस बेरहमी से बोरे में भरकर उसके सिक्युरिटी गार्डो की कुत्तो के साथ की गई क्रूरता का वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया

- जब यह वीडियो कल्यानपुर में रहने वाले पशु प्रेमी प्रतिक जैन के हाथ लगा तो उनसे रहा नही गयाl

- प्रतिक ने सिक्युरिटी गार्डो को सबक सिखाने का फैसला किया और उनके खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज कराई हैl

क्या की शिकायत?

- प्रतीक जैन ने तहरीर में लिखा कि सफ़ेद रंग की जीप से गार्ड आए और उन्होंने एक 10 साल के कुत्ते के साथ बहुत ही बुरा व्यव्हार किया। - प्रतीक ने बताया कि वो कुत्ता बिलकुल भी उत्पाती नहीं था।

- प्रतीक के मुताबिक किसी भी जानवर के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए।

- उन्हें पकड़ने के और भी तरीके है उन्हें अपनाना चाहिए। वो पशु है लेकिन हम लोग पशु नही है।

कल्यानपुर इन्स्पेक्टर समीर सिंह के मुताबिक आईआईटी एसआईएस सिक्युरिटी एजेंसी के पास सुरक्षा का काम है। सिक्युरिटी द्वारा आवारा कुत्तो को पकड़ने का अभियान चलाया गया था। जिसमे उनके द्वारा की गई क्रूरता का वीडियो सामने आया । तहरीर के आधार पर ऍफ़आईआर दर्ज की गई है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story