×

Kannauj News: कन्नौज में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम, नगदी लूट कर फरार

Kannauj News: भारत गैस एजेंसी पर काम करने वाले सेल्समैन को बाइक सवार बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और मारपीट करने के बाद उसकी जेब में रखी 28 हजार रुपए की नगदी लूट कर फरार हो गए।

Pankaj Srivastava
Published on: 11 Sept 2023 10:15 PM IST
Miscreants committed robbery in broad daylight in Kannauj
X

कन्नौज में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम: Photo-Newstrack

Kannauj News: जिले में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बदमाशों को कानून का खौफ तक नहीं है। बदमाश जिले में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला कोतवाली छिबरामऊ का है, जहाँ आज भारत गैस एजेंसी पर काम करने वाले सेल्समैन को बाइक सवार बदमाशों ने अपना निशाना बनाया और मारपीट करने के बाद उसकी जेब में रखी 28 हजार रुपए की नगदी लूट कर फरार हो गए।

28 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए लुटेरे

जानकारी के अनुसार छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के फर्रुखाबाद चैराहे पर भारत गैस एजेंसी पर काम करने वाले ओमकार पुत्र जय नरायण राठौर भारत गैस एजेंसी पर हिसाब देने जा रहा था तभी मॉडल शाप के सामने बाइक सवार दो बदमाशों ने ओमकार को रोक लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक बाइक सवार बदमाश सेल्समैन के साथ मारपीट कर जेब में रखी 28 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए।

वहीं गैस एजेंसी के सेल्समैन के साथ हुई लूट की वारदात से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। एक बार फिर लूट की घटना ने स्थानीय पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं, क्योंकि क्षेत्र में आए दिन चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं।

सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान की कोशिश

इस मामले को लेकर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। युवक के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story