×

पुलिस चौकी में मौजूद शिव मंदिर की तोड़ी मूर्तियां, क्षेत्र में तनाव

Admin
Published on: 5 April 2016 4:32 PM IST
पुलिस चौकी में मौजूद शिव मंदिर की तोड़ी मूर्तियां, क्षेत्र में तनाव
X

उन्नाव: शहर में पुलिस की चौकसी पर एक बार फिर सवाल उठ गए हैं। पूर्व जाजमऊ चौकी में बने शिव मंदिर की मूर्तियों को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। इसके बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

इसी शिव मंदिर में टूटी मर्तियां(लाल घेरे में) इसी शिव मंदिर में टूटी मर्तियां(लाल घेरे में)

नाराज क्षेत्रीय लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया। खंडित मूर्तियों को प्रशासन ने गंगा में प्रवाहित कर नईं मुर्तियां लगाने का आश्वासन दिया है। पुलिस का कहना है कि एक विक्षिप्‍त ने ऐसा किया है जिसे अरेस्‍ट कर लिया गया है।

क्‍या है पूरा मामला

-गंगा घाट थाना क्षेत्र के पूर्व जाजमऊ चौकी में शिव मं​दिर है।

-सोमवार की रात को कुछ अराजक तत्वों ने मंदिर की मूर्तियों को तोड़ दिया।

-सुबह लोगों की नजर मंदिर पर पड़ी, थोड़ी देर में भीड़ जमा हो गई।

-इस घटना के बाद नाराज स्थानीय लोग हंगामा करने लगे।

-हंगामे की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें.. बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े आश्रम में बोला धावा, 3 घंटे की लूटपाट

ग्रामीण देवी नारायण पाण्डेय ने बताया

-यहां पर 24 घंटे पुलिस रहती है इसके बावजूद भी आखिर मंदिर की मूर्तियां कैसे टूट गईं।

-यह जांच का विषय है, इस घटना के पीछे साजिश है।

-पुलिस इस घटना पर पर्दा डालने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ें.. ट्रस्ट के लोगों ने लूटा मंदिर, कैमरे में कैद हुए लुटेरे, VIDEO VIRAL

एसपी नेहा पाण्डेय ने दिए आदेश

-खंडित मूर्तियों को गंगा में प्रवाहित किया जाएगा और मंदिर में नईं मुर्तिया स्थापित की जाएंगी।

-सीओ सिटी आरके चतुर्वेदी के मुताबिक एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने मंदिर की मूर्तियों को तोड़ा है।

-वह पुलिस हिरासत में है और उसने घटना कबूल कर ली है।



Admin

Admin

Next Story