TRENDING TAGS :
ग्रेटर नोएडा में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, 3 बदमाशों को लगी गोली, 2 फरार
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाबत पुलिस ने बताया है कि दोपहर के समय थाना सूरजपुर क्षेत्र में साकीपुर गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध मोटर साइकिलों को रोकने पर उन पर सवार 5 बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाबत पुलिस ने बताया है कि दोपहर के समय थाना सूरजपुर क्षेत्र में साकीपुर गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध मोटर साइकिलों को रोकने पर उन पर सवार 5 बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग किए जाने के बाद पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। पीछा करने पर थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में दोबारा बदमाशों से मुठभेड़ हुई।
यह भी पढ़ें ... चित्रकूट के जंगलों में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़, सब इंस्पेक्टर की मौत
फायरिंग में 3 बदमाश गोली लगने से घायल हुए है, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। 2 पुलिसकर्मी एचसीपी विकास और आरक्षी नितिन भी घायल हुए हैं। जिनको इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा गया है। 2 बदमाश भागने में सफल रहे। भागे बदमाशों की तलाश हेतु कॉम्बिंग कराई जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से मोटरसाइकिल, 3 पिस्टल 32 बोर देसी, 6 कारतूस ज़िंदा, 6 खोखा कारतूस, 5 मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार बदमाशों के नाम :
-श्यामवीर पुत्र संतराज, निवासी कनारसी थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
-कालू उर्फ़ कृष्णा पुत्र रमेश, निवासी कनारसी थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर
-विकास पुत्र सतबीर, निवासी कुल्लीपुरा थाना ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर
क्या कहना है एसएसपी का ?
एसएसपी लव कुमार ने बताया कि दो बाइक पर पांच बदमाश सवार थे। चेकिंग अ•िायान चल रहा था। इसी दौरान इन दोनों बाइकों को रोकने का प्रयास किया गया। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि दो फरार है। इनकी तलाश के लिए काम्बिंग की जा रही है।