×

बदमाशों ने की साधु की हत्या, घायल हुई महिला ने खोया दिमागी संतुलन

By
Published on: 3 May 2016 1:05 PM IST
बदमाशों ने की साधु की हत्या, घायल हुई महिला ने खोया दिमागी संतुलन
X

बिजनौरः भरेरा के मंदिर में साधू की अज्ञात बदमाशों ने त्रिशूल से हमला कर हत्या कर दी। वहां मौजूद एक महिला को भी बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। महिला को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

-बिजनौर थाना क्षेत्र के सालमबद भरेरा के मंदिर में साधु सतवीर रहते थे।

-अज्ञात बदमाशों ने साधु को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।

-उसके नज़दीक पड़ी गर्भवती महिला बेहोश मिली।

यह भी पढ़ें...VIDEO: कई महीनों बाद घर लौटा था साधु, बेरहम गुंडों ने कर दिया लहूलुहान

-साधु की लाश के करीब पड़ी महिला के कपड़े उतरे हुए थे और हाथ की चूड़ियां टूटी हुई थी।

-इससे इलाके के लोग भी हत्या की वजह महिला का वहां पर होना मान रहे हैं।

दिमागी संतुलन खो बैठी महिला

-जिला हॉस्पिटल में भर्ती महिला अपना दिमागी संतुलन खो बैठी है।

-वह सिर्फ इतना बता पाई की मेरे साथ गलत काम हुआ है।

यह भी पढ़ें...आश्रम में लगी आग, कमरे में साधना कर रहे महंत की दर्दनाक मौत

-हालांकि पुलिस हत्या की साफ़ वजह बताने में कतरा रही है।

-कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल चल रही है।



Next Story