×

पांच महिलाओं से लूटे जेवर, दुल्‍हन का मंगलसूत्र तक ले गए बदमाश

Newstrack
Published on: 5 May 2016 12:57 PM IST
पांच महिलाओं से लूटे जेवर, दुल्‍हन का मंगलसूत्र तक ले गए बदमाश
X

बहराइचः बेखौफ बदमाशों ने बुधवार रात को तिकोनीबाग चौकी से चंद कदम की दूरी पर कार सवार पांच महिलाओं के सारे जेवर लूट लिए। वे दुल्हन का मंगलसूत्र तक ले गए। युवती को ससुराल से लेकर विक्टिम लौट रहे थे।

बाइक से ओवरटेक कर रोकी कार

-बौंडी थाना इलाके के चंदौसीपुरवा के ताहिर खान बेटी को विदा कराकर ले जा रहे थे।

-ताहिर के साथ बेटी आसमां और पत्नी खदीजा के साथ तीन महिलाएं भी थीं।

-बंजारी मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों ने कार को ओवरटेक किया।

-कार रुकते ही लुटेरों ने कट्टा दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी।

पहले गहने छीने, फिर मंगलसूत्र

-लुटेरों के पास कट्टा देखकर महिलाएं डर गईं। सभी के गहने बदमाशों ने उतरवा लिए।

-बाद में दुल्हन आसमां का मंगलसूत्र तक उतार लिया।

-कार के ड्राइवर आलम को जमकर पीटा।

हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

-वारदात के बाद विक्टिम मौके पर हंगामा करने लगे। मौके पर बड़ी तादाद में लोग जुट गए।

-जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

-बदमाशों के खिलाफ देहात कोतवाली में केस दर्ज हुआ है।

-सीओ एपी सिंह ने विक्टिम से बयान लिए और मेडिकल कराया।



Newstrack

Newstrack

Next Story