×

नकाबपोश बदमाशों का तांडव, एक का मर्डर कर लूट ले गए लाखों का सामान

By
Published on: 7 May 2016 5:00 PM IST
नकाबपोश बदमाशों का तांडव, एक का मर्डर कर लूट ले गए लाखों का सामान
X

शाहजहांपुर: देर रात करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने एक प्रापर्टी डीलर के घर में घुसकर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। जिसमें परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रुप से घायल हो गए। घर में रखे करीब दो लाख रुपए और जेवर लूटकर बदमाश फरार हो गए।

क्या है मामला ?

-घटना जलालाबाद थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मोहल्ले की है।

-जहां निर्देश कुमार प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं।

-शुक्रवार रात निर्देश कुमार और उनका पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था।

-तभी करीब आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश घर में घुस आए और लूटपाट करने लगे।

shajahanpur-robbery

-घर में निर्देश कुमार की मां शीला देवी, बहन रजनी, और भाई योगेश कमरे के बाहर सो रहे थे।

-निर्देश कुमार और उनकी पत्नी अनूशी अंदर कमरे में सो रही थी।

-बदमाशों ने सभी लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

जेवर और दो लाख रुपए लूटकर फरार

-चीख-पुकार सुनकर निर्देश कुमार जैसे ही कमरे से बाहर आए तभी बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया।

-जिससे निर्देश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

-बदमाशों ने निर्देश कुमार की पत्नी अनुशी को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया।

-जिसके बाद बदमाश घर में रखे जेवर समेत करीब दो लाख रूपए लूट कर फरार हो गए।

anusha

भाई ने दी पुलिस को सूचना

-सुबह जब घायल योगेश को होश आया तो उसने पुलिस को सूचना दी।

-जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेज दिया।

-योगेश ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी मां शीला देवी को पैरालिसिस की गंभीर बीमारी हो गई थी।

-उनके इलाज के लिए घर में करीब दो लाख रुपए रखे थे।

-जिन्हें बदमाश लूटकर फरार हो गए।

क्या कहना है डॉक्टर का

-डॉक्टर अनुराग पराशर ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे घायलों को हॉस्पिटल लाया गया था।

-उसमें निर्देश कुमार की मौत हो चुकी थी।

-तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे।

-उनको भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है।

police

क्या कहना है पुलिस का

-इंस्पेक्टर राजीव मिश्रा का कहना है कि निर्देश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

-पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किस चीज से हमला किया गया है।

-मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।



Next Story