TRENDING TAGS :
बदमाशों ने घर में सो रहे लोगों पर किया हमला, लाखों की नगदी और जेवर लेकर फरार
यूपी के शाहजहांपुर में बीती रात बदमाशों ने घर मे घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। लूटेरों ने पहले घर में मौजूद तीन लोगों को लाठी-डं
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में बीती रात(15 अगस्त) बदमाशों ने एक घर मे घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने पहले वहां मौजूद तीन लोगों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा। उसके बाद लाखों की नगदी और जेवर लूट ले गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सबकी हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उनको बरेली रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
- चिनौर गांव के गुल मर्ग कालोनी में 45 वर्षीय भूपेंद्र सिंह, 45 वर्षीय पत्नी ज्ञान कौर, 22 साल का बेटा अमन सिंह रहते हैं। अमन सिंह प्राईवेट जाॅब करता है।
- परिजन कारेज सिंह ने बताया कि बीती रात तीनों लोग अपने घर मे सो रहे थे।
- रात करीब दो बजे छत के सहारे चार बदमाश उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने कमरे के बाहर लेटे तीनों लोगों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
- उसके बाद कमरे से लाखों की नगदी और जेवर लेकर बदमाश फरार हो गए।
- घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा जहां से गंभीर हालत होने पर बरेली रेफर कर दिया है।
- वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डॉक्टर मेहराज अहमद ने बताया कि रात में जिला अस्पताल ने तीन घायल आए थे जिसमें एक महिला दो पुरूष थे। घायलों ने बताया कि उनके घर मे बदमाश घुस आए थे जिन्होंने पहले उनको मारा पीटा, फिर नगदी और जेवर लेकर फरार हो गये। फिलहाल तीनों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। बरेली रेफर कर दिया है।